आज कैसे खुलेंगे भारतीय बाजार, क्या हैं ग्लोबल संकेत, किन शेयरों पर रखें नजर

GIFT निफ्टी की शुरुआत करीब करीब फ्लैट हुई है, ये 24,700 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. एशियाई बाजारों की शुरुआत भी मिली-जुली हुई है.

Source: Canva

लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद बुधवार को भारतीय बाजार बढ़त पर बंद हुए. आज भारतीय बाजार कैसे खुलेंगे, इसके लिए ग्लोबल संकेत मिले-जुले हैं. अमेरिकी बाजार बुधवार को मिक्स्ड बंद हुए, एशियाई बाजारों की शुरुआत भी मिली-जुली हुई है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 99 डॉलर के भी नीचे फिसल गया है.

अनुमान से खराब पेरोल डेटा के बाद अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिसलकर 4.369% पर आ गई है. कच्चा तेल और सोने की कीमतें एक दायरे में ट्रेड कर रही हैं.

अमेरिकी बाजारों का हाल

बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए. डाओ जोंस में लगातार चार दिनों की तेजी पर बुधवार को ब्रेक लग गया. डाओ जोंस 92 अंकों की गिरावट के साथ 42,427.74 पर बंद हुआ. S&P 500 में शुरुआत में तो बढ़त थी, लेकिन बंद होते होते सारी बढ़त गायब हो गई, अंत में ये बिल्कुल सपाट बंद हुआ और टेक हैवी नैस्डैक में 62 अंकों की हल्की बढ़त देखने को मिली.

राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ पॉलिसीज का असर आर्थिक आंकड़ों पर दिखने लगा है. मई में सर्विस सेक्टर में करीब एक साल में पहली बार गिरावट देखने को मिली, जबकि बिजनेसेज ने ऊंची इनपुट कॉस्ट का भुगतान किया. इससे ये बात साफ दिखाई देती है कि अर्थव्यवस्था अब भी धीमी ग्रोथ और बढ़ती महंगाई के जोखिम में है.

मई में प्राइवेट सेक्टर के पेरोल में केवल 37,000 की बढ़ोतरी हुई. जो कि 1,10,000 के लिए डाओ जोंस के पूर्वानुमान से काफी कम है, साथ ही ये आंकड़े दो साल में दो साल में सबसे कम हैं. इसने जॉब मार्केट में नरमी और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है.

निवेशकों को अब शुक्रवार को जारी होने वाले नॉन-फार्म पेरोल डेटा का इंतजार है, ताकि ये पता चल सके कि ट्रेड अनिश्चितता अमेरिकी लेबर मार्केट को किस तरह से प्रभावित कर रही है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी की शुरुआत करीब करीब फ्लैट हुई है, ये 24,700 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. एशियाई बाजारों की शुरुआत भी मिली-जुली हुई है. जापान का बाजार निक्केई 70-80 अंकों की हल्की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. जबकि कोरिया का बाजार कोस्पी 40-50 अंकों की बढ़त दिखा रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

OPEC+ के उत्पादन बढ़ाने के फैसले ने कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव बनाया है. ब्रेंट क्रूड 65 डॉलर के नीचे फिसल गया है और 64.80 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है, नायमैक्स क्रूड 62.70 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. सोने और चांदी की कीमतें बिल्कुल सपाट है, कॉमेक्स पर सोने का अगस्त वायदा 3 डॉलर की मामूली बढ़त के साथ 3,402 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, चांदी वायदा 34.678 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है.

खबरों में शेयर

  • REC: कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर NCDs के जरिए 1.55 लाख करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने का प्रस्ताव रखा

  • Diamond Power: प्रोमोटर मोनार्क इंफ्रापार्क्स और GSEC ऑफर फॉर सेल के जरिए 5.98% तक हिस्सेदारी बेचेंगे. फ्लोर प्राइस 95 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो मौजूदा बाजार भाव से 11% कम है.

  • Hindustan Aeronautics: कंपनी ने कहा कि वह LCA मार्क 2 विमान के लिए जनरल इलेक्ट्रिक इंजन के साथ बातचीत कर रही है. वो इन इंजनों के लिए किसी अन्य कंपनी के साथ बातचीत नहीं कर रही है. कंपनी ने हाल की मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया.

  • Honasa Consumer: NCLT ने फ्यूजन कॉस्मेटिक्स और Just4Kids सर्विसेज के कंपनी में विलय को मंजूरी दे दी

  • Sansera Engineering: कंपनी को एयरबस डिफेंस से 160 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला