शुक्रवार को भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुए, पिछला हफ्ता लगातार दूसरा था, जब भारतीय बाजारों में गिरावट रही. आज सोमवार को भारतीय बाजारों के लिए संकेत अच्छे नहीं है. अमेरिकी वायादा बाजार गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं, एशियाई बाजारों में ज्यादातर गिरावट के साथ खुले हैं. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100 के नीचे है, महंगाई के आंकड़ों और टैरिफ पर नए ऐलानों की वजह से अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट है, फिलहाल 10 साल की ट्रेजरी यील्ड 4.426% पर है. कच्चे तेल की कीमतों में सुस्ती है, लेकिन सोना वायदा में अच्छी मजबूती है.
अमेरिकी बाजारों का हाल
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों के तीनों इंडेक्स मिले-जुले बंद हुए. डाओ 54 अंकों की मामूली सी बढ़त के साथ 42,270.07 पर बंद हुआ, हालांकि इंट्राडे में ये 42,000 के नीचे भी फिसला था. नैस्डैक में 62 अंकों की गिरावट रही और S&P 500 बिल्कुल फ्लैट लेकिन निगेटिव बंद हुआ.
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ को लेकर कुछ कदमों का ऐलान किया. ट्रंप ने वीकेंड के दौरान स्टील पर टैरिफ बढ़ा दिया और ये चेतावनी भी दी कि ये टैरिफ हटेंगे नहीं बल्कि लागू रहेंगे. ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वो 4 जून से स्टील आयात पर टैरिफ को 25% से बढ़ाकर 50% कर देंगे, साथ ही उन्होंने चीन पर टैरिफ वापस लेने के हालिया समझौते का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया.
ट्रंप के इस नए ऐलान से अमेरिकी फ्यूचर्स पर दबाव दिख रहा है. डाओ फ्यूचर्स में 100 अंकों से ज्यादा या चौथाई परसेंट गिरावट दिख रही है, S&P 500 फ्यूचर्स में भी चौथाई परसेंट की गिरावट है, नैस्डैक करीब आधा परसेंट गिरा हुआ है. बाजारों को कुछ आर्थिक संकेतों का इंतजार है. सोमवार को PMI डेटा जारी होंगे, साथ ही फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल का भाषण भी है, जिस पर बाजार की नजरें रहने वाली हैं.
एशियाई बाजारों का हाल
सोमवार की सुबह GIFT निफ्टी में 50 अंकों की बढ़त के साथ ट्रेड हो रहा है, फिलहाल ये 24,800 के ऊपर है. स्टील पर टैरिफ को दोगुना करने के ट्रंप के ऐलानों का असर एशियाई बाजारों पर भी दिख रहा है. सोमवार को जापान का बाजार निक्केई 500 अंकों से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहा है. हालांकि कोरिया का बाजार कोस्पी बिल्कुल फ्लैट है. जापान और कोरिया में स्टील सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में गिरावट देखी जा रही है.
कच्चा तेल, सोना-चांदी
दुनिया के सबसे बड़े तेल उत्पादक समूह OPEC+ ने शनिवार को जुलाई के लिए 4,11,000 बैरल प्रतिदिन की एक और बड़ी बढ़ोतरी का फैसला किया. OPEC+ की ओर से जुलाई के लिए पिछले अनुमानों से ज्यादा तेल उत्पादन बढ़ाने की आशंका के कारण शुक्रवार को अमेरिकी कच्चे तेल के वायदे में गिरावट आई. हालांकि सोमवार की सुबह इसमें 2% से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेड हो रहा है और ये 64 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है. नायमैक्स क्रूड 62 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है.
सोने की कीमतों में सोमवार की सुबह अच्छी मजबूती है, सोने का अगस्त वायदा 20 डॉलर से ज्यादा की तेजी के साथ 3,335 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, चांदी का जुलाई वायदा भी 0.64% की मजबूती के साथ 33.258 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है.
खबरों में शेयर
Infosys: इंफोसिस की बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट शाखा इंफोसिस BPM ने अपने प्रमुख इंफोसिस अकाउंट्स पेएबल ऑन क्लाउड सॉल्यूशन के तहत इनवॉयस प्रोसेसिंग के लिए AI एजेंट्स को लॉन्च करने की घोषणा की है.
Indian Oil Corp: कंपनी ने अपनी पानीपत रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में 10,000 टन प्रति वर्ष ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन यूनिट स्थापित करने के लिए हाइड्रोजन की स्तरीय लागत को अंतिम रूप दे दिया है.
Vedanta: कंपनी के बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 5,000 करोड़ रुपये मूल्य के NCD जारी करने को मंजूरी दी है.
Adani Energy Solutions: कंपनी को महाराष्ट्र में 1,660 करोड़ रुपये की अंतर-राज्यीय ट्रांसमिशन परियोजना मिली है. इस परियोजना के तहत महाराष्ट्र के रायगढ़ क्षेत्र से ग्रीन एनर्जी का उत्पादन किया जाएगा. कंपनी 3,000 मेगा वोल्ट-एम्पीयर क्षमता के सबस्टेशन बनाएगी. कंपनी की ट्रांसमिशन ऑर्डर बुक अब 61,600 करोड़ रुपये की है.
Dalmia Bharat: कंपनी एक या एक से अधिक किस्तों में कुल 4,000 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने के लिए विशेष प्रस्ताव के माध्यम से शेयरधारकों से अनुमति लेगी.
Kajaria Ceramics: कंपनी ने अपनी राजस्थान इकाई में टाइल एडहेसिव का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया
Thomas Cook: कंपनी ने पेमेंट सॉल्युशंस ऑपरेशंस के लिए मुथूट ग्रुप के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए