भारतीय बाजारों के लिए बुधवार का दिन काफी अच्छा रहा, लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद भारतीय बाजार मजबूती के साथ बंद हुए. भारतीय बाजार आज कैसे खुलेंगे, अगर ग्लोबल मार्केट के नजरिए से देखें तो संकेत अच्छे नहीं हैं. अमेरिकी बाजार बुधवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे, अमेरिकी फ्यूचर्स में भी गुरुवार की सुबह सुस्ती का ही आलम है. एशियाई बाजारों में जितने भी बाजार आज खुले हैं, उनमें सुस्त शुरुआत हुई है. डॉलर इंडेक्स कमजोर बना हुआ है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड उछलकर 4.599% पर पहुंच गई है. कच्चा तेल कमजोर हुआ और सोने की चमक बढ़ी है.
अमेरिकी बाजारों का हाल
बुधवार का दिन अमेरिकी बाजारों के लिए अच्छा नहीं रहा. तीनों ही इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. डाओ जोंस में 817 अंकों या 1.91% गिरावट रही, नैस्डैक 270 अंक या 1.41% टूटा, S&P500 में 96 अंकों या 1.61% की कमजोरी देखने को मिली. अमेरिकी फ्यूचर्स मार्केट्स में गुरुवार की सुबह हल्की गिरावट के साथ ट्रेड होता दिख रहा है. डाओ फ्यूचर्स करीब करीब फ्लैट है, S&P500 और नैस्डैक में भी बेहद कारोबार देखने को मिल रहा है. निवेशकों की नजरें अब लेबर मार्केट पर टिकी हैं, जहां पर गुरुवार को वीकली बेरोजगारी के दावे आएंगे.
बुधवार को बढ़ती बॉन्ड यील्ड ने अमेरिकी बाजारों पर दबाव बनाने का काम किया. अमेरिका की इकोनॉमिक ग्रोथ को लेकर बढ़ी चिंताओं की वजह से बॉन्ड यील्ड में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड ने 4.59% को छू लिया. जबकि 20-वर्षीय ट्रेजरी नीलामी के लिए कमजोर मांग ने अमेरिकी सॉवरेन बॉन्ड्स में ताजा बिकवाली को बढ़ावा दिया, अमेरिका की 30 साल की बॉन्ड यील्ड बुधवार को एक बार फिर उछलकर 5.09% पर पहुंच गई, जो कि अक्टूबर 2023 के बाद सबसे ऊंचा स्तर है. इस बात के नए संकेत मिले कि पॉलिसी स्तर पर अनिश्चितता की वजह से अमेरिका में निवेशकों के विश्वास में हाल ही में आई गिरावट अभी भी बनी हुई है.
दूसरे तरफ ट्रेड के मोर्चे पर निवेशक अमेरिका और दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच और अधिक ट्रेड डील की उम्मीद कर रहे थे. कई रिपोर्ट्स से ये मालूम चला है कि जापान के साथ एक उच्च स्तरीय वार्ता इस सप्ताह फिर से शुरू होने वाली है, जबकि कई अन्य देशों के साथ बातचीत जारी है. चीन ने यह चेतावनी देकर जोखिम से बचने की कोशिश को और बढ़ा दिया कि अमेरिका के चिप एक्सपोर्ट नियंत्रण से पिछले सप्ताह जिनेवा में हुई ट्रेड डील को कमजोर होने का खतरा है.
एशियाई बाजारों का हाल
GIF निफ्टी की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई है, फिलहाल ये 50 अंकों की कमजोरी के साथ 24,800 के नीचे ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी बाजारों के साथ साथ बाकी एशियाई बाजारों से भी खबरें अच्छी नहीं आ रही हैं. जापान का बाजार निक्केई करीब 300 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी भी 0.5% से ज्यादा टूटा हुआ है. Topix में 0.85% की गिरावट है.
कच्चा तेल, सोना-चांदी
बुधवार को कच्चे तेल की कीमतों में 1% की गिरावट देखने को मिली, क्योंकि अमेरिकी सरकार ने अमेरिका में गर्मियों के ड्राइविंग सीजन की शुरुआत से पहले कच्चे तेल और ईंधन की आपूर्ति पर मंदी के आंकड़े जारी किए, जो ऊंची मांग का समय होता है. जबकि इसके पहले खबरें थीं कि इजरायल ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला कर सकता है, जिससे मिडिल ईस्ट में सप्लाई बाधित होने की आशंका बढ़ गई थी और कच्चा तेल 1% मजबूत हुआ था. ब्रेंट क्रूड फिलहाल हल्की गिरावट के साथ 64.53 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है, नायमैक्स क्रूड में 0.5% से ज्यादा की गिरावट है और ये 61.25 डॉलर प्रति बैरल के पास ट्रेड कर रहा है.
जियोपॉलिटिकल हलचल, कमजोर डॉलर ने सोने की चमक बढ़ा दिया है. कॉमेक्स पर सोने का जून वायदा लगातार तीसरे दिन मजबूत हुआ और एक हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया. गुरुवार की सुबह सोने का जून वायदा 12 डॉलर से ज्यादा मजबूती के साथ 3,326 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि चांदी वायदा हल्की सी बढ़त के साथ 33.700 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर बना हुआ है.
खबरों में शेयर
IndusInd Bank: एक बाहरी प्रोफेशनल फर्म और इंटरनल ऑडिट डिपार्टमेंट की ओर से की गई जांच की रिपोर्ट मिलने के बाद, बैंक के बोर्ड ने कहा कि उसे धोखाधड़ी की घटना का संदेह है. बैंक ने कहा कि माइक्रोफाइनेंस पोर्टफोलियो में 173 करोड़ रुपये गलत तरीके से दर्ज किए गए हैं.
Infosys: कंपनी ने लॉजिकमॉनीटर के साथ अपने रणनीतिक सहयोग की घोषणा की, जो AI संचालित एक SaaS-बेस्ड हाइब्रिड ऑब्जर्वेबिलिटी प्लेटफॉर्म है. इस सहयोग का मकसद जटिल सिस्टम में IT संचालन का प्रदर्शन, विश्वसनीयता और ग्राहक अनुभव में सुधार करना है.
Ireda: कंपनी ने 510 करोड़ रुपये और 219 करोड़ रुपये के डिफॉल्ट अमाउंट के लिए कर्ज वसूली ट्रिब्यूनल में जेनसोल इंजीनियरिंग के खिलाफ आवेदन दायर किया.
KEI Industries: कंपनी ने भविष्य में विस्तार के लिए राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम से 93.58 करोड़ रुपये में भूमि का अधिग्रहण किया.
Hindustan Zinc: कंपनी को खनन मंत्रालय की ओर से आयोजित बालेपालयम टंगस्टन और संबद्ध खनिज ब्लॉक की ई-नीलामी के लिए कंपोजिट लाइसेंस देने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार से लेटर ऑफ इंटेंट मिला है.
Indian Hotels: कंपनी ने अगरतला होटल के लिए त्रिपुरा सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. पूर्वोत्तर में इसकी संख्या बढ़कर चौदह होटलों तक पहुंच गई
Garden Reach Shipbuilders: बांग्लादेश सरकार ने एडवांस्ड ओशन-गोइंग टग के निर्माण के लिए 21 मिलियन अमरीकी डॉलर का ऑर्डर रद्द कर दिया है. ये ऑर्डर 1 जुलाई, 2024 को मिला था.