भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत मिले-जुले हैं. अमेरिकी बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए, लेकिन अमेरिकी फ्यूचर्स में गुरुवार की सुबह जोरदार तेजी के साथ ट्रेड होता दिख रहा है. एशियाई बाजारों की भी मजबूत शुरुआत हुई है. डॉलर इंडेक्स 100 के पार निकल गया है. अमेरिकी में 30 साल की बॉन्ड यील्ड 5% के ऊपर चली गई है. 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.50% के ऊपर है. कच्चा तेल मजबूत है, सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव है.
अमेरिकी बाजारों का हाल
बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं. डाओ जोंस 245 अंक गिरकर 42,098.70 पर बंद हुआ, नैस्डैक में 98 अंक या 0.51% की गिरावट रही, S&P 500 भी 0.56% नीचे बंद हुआ. लेकिन अमेरिकी फ्यूचर्स में गुरुवार की सुबह अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है. डाओ फ्यूचर्स में 450 अंकों से ज्यादा की तेजी है, नैस्डैक फ्यूचर्स 372 अंक या 1.75% के उछाल के साथ ट्रेड कर रहा है, और S&P500 फ्यूचर्स में 1.42% की तेजी है.
दरअसल, बुधवार की रात को ही वायदा बाजार में उछाल आया क्योंकि अमेरिका की फेडरल कोर्ट ने ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के "रेसिप्रोकल" टैरिफ को खारिज कर दिया है. साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दिग्गज Nvidia के दमदार नतीजों ने भी बाजार को सहारा दिया.
बुधवार की रात, US कोर्ट ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड ने फैसला सुनाया कि पिछले महीने ट्रंप ने अपने "रेसिप्रोकल" टैरिफ लगाकर अपने अधिकार का अतिक्रमण किया. न्यायाधीशों ने आदेश दिया कि चुनौती दिए गए टैरिफ आदेशों को रद्द किया जाए. ट्रेड कोर्ट ने ने फैसला सुनाया कि ट्रंप की ओर से टैरिफ लगाने के लिए इस्तेमाल किया गया अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम, उन्हें टैरिफ लगाने के लिए पर्याप्त अधिकार नहीं देता.
ये फैसला लिबर्टी जस्टिस सेंटर की ओर से पांच छोटे अमेरिकी बिजनेसेज की ओर से दायर मुकदमे पर दिया गया था, जिन पर ट्रंप के टैरिफ आदेशों की वजह से असर पड़ रहा था. कोर्ट के इस फैसले ने निवेशकों की चिंताओं को कम कर दिया है.
दूसरी तरफ अच्छे नतीजों के दम पर Nvidia करीब 5% चढ़कर $141.26 पर पहुंच गया. चिपमेकर ने पहली तिमाही में उम्मीद से ज्यादा बेहतर आय दर्ज की, जो दर्शाता है कि AI चिप्स और डेटा सेंटर सर्वर की मांग मजबूत बनी हुई है. Nvidia ने AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर वॉल स्ट्रीट के सबसे बड़े खर्च करने वालों से मजबूत ऑर्डर मिलने का संकेत दिया.
एशियाई बाजारों का हाल
GIFT निफ्टी बढ़त के साथ खुला है, फिलहाल ये 100 अंकों की मजबूती के साथ 24,800 के ऊपर है. बाकी एशियाई बाजारों की शुरुआत भी मजबूत हुई है. जापान का बाजार निक्केई 550 अंकों या +1.5% से ज्यादा के उछाल के साथ ट्रेड कर रहा है. कोरिया के बाजार कोस्पी में भी 1.3% से ज्यादा की तेजी है. बैंक ऑफ कोरिया ने ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए लगातार चौथी बार ब्याज दरों में कटौती की है. बैंक ऑफ कोरिया ने ब्याज दरों को 2.75% से घटाकर 2.5% कर दिया, जो अगस्त 2022 के बाद से इसका सबसे निचला स्तर है.
कच्चा तेल, सोना-चांदी
कच्चे तेल की कीमतें लगातार तीन दिनों से एक ही दायरे में घूम रही हैं. ब्रेंट क्रूड 64.90 डॉलर प्रति आउंस के करीब ट्रेड कर रहा है. OPEC+ देशों ने बुधवार को अपने औपचारिक उत्पादन कोटा को में कोई बदलाव नहीं करने पर सहमति जताई. OPEC+ देशों ने कहा कि वे गठबंधन की दिसंबर की बैठक के दौरान हुई सहमति के मुताबिक ओपेक और नॉन-ओपेक भाग लेने वाले देशों के लिए कच्चे तेल के उत्पादन के स्तर की पुष्टि करनेपर सहमत हुए हैं.नायमैक्स क्रूड में 1.29% की तेजी है और ये 62.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है.
सोने की कीमतों में गिरावट है, सोने का अगस्त वायदा फिलहाल 40 डॉलर की कमजोरी के साथ 3,282 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है. चांदी का जुलाई वायदा भी 33 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है.
खबरों में शेयर
IndusInd Bank: SEBI ने इंडसइंड बैंक के पूर्व CEO सुमंत कठपालिया और चार अन्य पर शेयर बाजार में कारोबार करने से रोक लगा दी है
Gensol Engineering: अहमदाबाद स्थित NCLT ने जेनसोल इंजीनियरिंग और उसकी जुड़ी संस्थाओं से संबंधित सभी बैंक खातों और लॉकरों को फ्रीज करने और कुर्क करने का आदेश दिया है.
Tata Chemicals: एन चंद्रशेखरन ने 29 मई से डायरेक्टर और चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया, एस पद्मनाभन को 30 मई से डायरेक्टर और चेयरमैन पद पर नियुक्त किया
Grasim Industries: बोर्ड बैठक प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करने पर विचार करने के लिए होगी. जो एक या एक से अधिक चरणों में होगी.
Adani Energy Solutions: पूंजी जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए बोर्ड की बैठक 31 मई को होगी