भारतीय बाजार आज कैसे खुलेंगे, ग्लोबल मार्केट के नजरिए से देखें तो संकेत मिले-जुले हैं. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को ट्रंप टैरिफ की वजह से गिर गए थे, लेकिन अमेरिकी फ्यूचर्स में तेजी है, एशियाई बाजारों की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई है. डॉलर इंडेक्स 99 डॉलर के नीचे फिसल गया है, फिलहाल 98.93 पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिसलकर अब 10 साल के नीचे आ गई है और फिलहाल 4.50% पर है. कच्चे तेल की कीमतों में सुस्ती है, सोना वायदा में भी गिरावट है.
अमेरिकी बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजारों में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ का डर अभी गया नहीं है, शुक्रवार को अमेरिकी बाजार इसी डर की वजह से एक बार फिर गिरकर बंद हुए. डाओ जोंस 256 अंक गिरकर 41,603 पर बंद हुआ, नैस्डैक में 189 अंकों या 1% की गिरावट रही, S&P 500 भी 0.67% गिरकर 5,802.82 पर बंद हुआ. हालांकि अमेरिकी फ्यूचर्स मार्केट में मजबूती दिखाई दे रही है. डाओ फ्यूचर्स 300 की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. नैस्डैक फ्यूचर्स में 200 अंकों से ज्यादा की तेजी है और S&P 500 फ्यूचर्स में भी 0.85% की मजबूती है.
दरअसल, ट्रंप ने एप्पल को चेतावनी दी है कि अगर उसे जो फोन अमेरिका में बेचना है उसे अमेरिका में ही बनाना पड़ेगा, नहीं तो 25% टैरिफ देना होगा. इस धमकी की वजह से एप्पल के शेयर 3% टूट गए. दूसरी तरफ ट्रंप ने यूरोपियन यूनियन पर सीधा 50% टैरिफ लगाने की भी धमकी दे डाली. ट्रंप ने कहा कि EU के साथ बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकलता दिख रहा है. हालांकि अब खबर ये आ रही है कि उन्होंने इस टैरिफ जुलाई तक टालने की मोहलत दे दी है.
ट्रंप ने कहा "मुझे आज यूरोपीय आयोग की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन का फोन आया, जिसमें उन्होंने ट्रेड और यूरोपीय संघ के संबंध में 50% टैरिफ पर 1 जून की समयसीमा को बढ़ाने का अनुरोध किया. मैंने 9 जुलाई, 2025 इसे बढ़ाने पर सहमति जताई. ऐसा करना मेरा सौभाग्य था.' ट्रंप ने ट्रुथ.सोशल पर एक पोस्ट में कहा, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यूरोपीय संघ के साथ बातचीत 'तेजी से शुरू होगी'.
एशियाई बाजारों का हाल
GIFT निफ्टी हल्की फुल्की बढ़त के साथ खुला है, फिहलाह 24,900 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों की शुरुआत भी पॉजिटिव हुई है. जापान का बाजार निक्केई करीब 200 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, कोरिया का बाजार कोस्पी भी हल्की बढ़त लेकर खुला है.
जापान की कोर महंगाई दर अप्रैल में बढ़कर 3.5% हो गई, शुक्रवार को जापान के सरकारी आंकड़ों से पता चला, चावल की कीमतों में उछाल से आंशिक रूप से इसमें बढ़ोतरी हुई, क्योंकि सेंट्रल बैंक अमेरिकी टैरिफ के प्रभावों का आकलन करने के लिए अपने दर-बढ़ोतरी के रुख को रोकने पर विचार कर रहा है.
इसके साथ ही निवेशक अप्रैल के लिए दक्षिण कोरिया के PPI आंकड़ों और वर्ष की पहली तिमाही के लिए न्यूजीलैंड की रिटेल बिक्री के आंकड़ों का भी विश्लेषण कर रहे हैं. अप्रैल में सिंगापुर की कोर महंगाई दर साल-दर-साल 0.7% बढ़ी, जो अनुमान से ज्यादा है.
कच्चा तेल, सोना-चांदी
शुक्रवार को कच्चा तेल हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ, लेकिन तीन हफ्तों में पहले वीकली गिरावट को रोक नहीं सका. सोमवार की सुबह कच्चा तेल हल्की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. ब्रेंट क्रूड 64.50 डॉलर के इर्द-गिर्द घूम रहा है. नायमैक्स क्रूड ने इंट्राडे में 62 डॉलर के पार निकला फिलहाइल इसके थोड़ा नीचे है. दोनों ही कॉन्ट्रैक्ट्स पिछले हफ्ते करीब 1% कमजोर हुए, जबकि इसके पहले लगातार दो हफ्ते ये बढ़े थे.
ट्रंप के टैरिफ ने अब एक बार दुनिया में हलचल मचाना शुरू कर दिया तो निवेशकों का रुझान सोने की तरफ बढ़ा, शुक्रवार को सोने में अच्छी तेजी देखने को मिली थी, लेकिन सोमवार की सुबह सोना वायदा में गिरावट दिखाई दे रही है. सोने का अगस्त वायदा करीब 30 डॉलर कमजोर होकर 3,365 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, चांदी वायदा में भी कमजोरी है और ये 33.583 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है.
खबरों में शेयर
Bharti Airtel: सुप्रीम कोर्ट ने भारती एयरटेल की शाखा भारती टेलीमीडिया की DTH सेवाओं पर एंटरटेनमेंट टैक्स लगाने के हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील खारिज कर दी है. फैसले के मुताबिक कुल अनुमानित जोखिम 585 करोड़ रुपये है.
Lupin: अमेरिकी यूनिट ने ने ल्यूपिन ऑन्कोलॉजी को दिए गए 41 मिलियन डॉलर के कर्ज और 3.3 मिलियन डॉलर के बकाया ब्याज को इक्विटी में बदल दिया है. लोन कन्वर्जन के बाद, ल्यूपिन ऑन्कोलॉजी कंपनी की स्टेप-डाउन सब्सिडियरी कंपनी बन गई है.
Bajaj Auto: कंपनी की शाखा ने पियरर कोन्जर्नगेसेलशाफ्ट MBH और पियरर इंडस्ट्री एजी के साथ कॉल ऑप्शन समझौता किया है, जिसके तहत पियरर इंडस्ट्री AG से पियरर बजाज AG में रखे गए शेयरों को खरीदने का अधिकार हासिल हुआ है.
Havells: कंपनी अलवर में केबल क्षमता को और बढ़ाने के लिए 340 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है. अलवर प्लांट की केबल की कुल वार्षिक क्षमता 41.45 लाख किलोमीटर होगी.
Salzer Electronics: कंपनी को बेंगलुरू में स्ट्रीट लाइटों के लिए केंद्रीकृत नियंत्रण और निगरानी प्रणाली स्थापित करने के लिए 192 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला