United Spirits Share Price: यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर में दो दिनों से तेजी देखने को मिल रही है. इसके पीछे वजह JP मॉर्गन (JP Morgan) की ओर से शेयर को अपग्रेड करना है. JP मॉर्गन ने अल्कोहल बेवरेजेज बनाने वाली कंपनी के शेयरों की रेटिंग को पहले की 'NEUTRAL' रेटिंग से अपग्रेड करके 'OVERWEIGHT' कर दिया है.
ब्रोकरेज ने शेयर के लिए अपने टारगेट प्राइस को भी 1,415 रुपये/ शेयर के पहले के अनुमान से बढ़ाकर 1,760 रुपये/ शेयर कर दिया है. लेटेस्ट टारगेट प्राइस से पता चलता है कि शेयर के मौजूदा मार्केट प्राइस 1,578 रुपये/ शेयर से 11.5% से अधिक की वृद्धि की संभावना है.
ब्रोकरेज ने FY26 के लिए EBITDA अनुमान में 3% और FY27 के लिए 7% की बढ़ोतरी की है.
ब्रोकरेज ने कंपनी पर क्या कहा?
ब्रोकरेज ने कहा कि शेयर आकर्षक लग रहा है, खास तौर पर इसकी नतीजों की घोषणा के बाद. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का 'प्रेस्टीज और उससे ऊपर' सेगमेंट भविष्य में विकास की संभावनाओं के लिए बहुत आकर्षक लग रहा है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और झारखंड जैसे कई राज्यों में अच्छे रेगुलेटरी नतीजों ने शेयर को और बढ़ावा दिया है.
यूनाइटेड स्पिरिट्स ने मई में FY25 की चौथी तिमाही के लिए 421 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. ये पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज किए गए 241 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट से लगभग 75% की जोरदार उछाल थी.
इस बीच रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस FY25 की चौथी तिमाही में लगभग 2% बढ़कर 6,634 करोड़ रुपये हो गया. समीक्षाधीन तिमाही के दौरान EBITDA भी लगभग 38% बढ़कर 460 करोड़ रुपये हो गया.
पिछले 5 दिनों में 3% से ज्यादा चढ़ा
दोपहर 1.10 बजे कंपनी का शेयर 0.47% की तेजी के साथ 1,587 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयरों में पिछले 5 दिनों के दौरान 3% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. हालांकि 2025 में शेयर में अब तक 5% की गिरावट है.