Hero Motocorp Q4 Results: हीरो मोटोकॉर्प ने Q4 के नतीजों का ऐलान कर दिया है. देखने वाली बात ये कि कंपनी बाजार में लगातार अपनी हिस्सेदारी खो रही है. इसके बावजूद इसने 2024-25 में अपना अभी तक का सबसे अच्छा तिमाही मुनाफा दर्ज किया है.
भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी का नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में 6.4% बढ़कर 1,081 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि रेवेन्यू 4.4% बढ़कर 9,939 करोड़ रुपए हो गया. बिक्री की बात करें तो फाइनेंशियल ईयर में हीरो मोटोकॉर्प ने 58.99 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री की.
हीरो मोटोकॉर्प Q4 FY25 (स्टैंडअलोन, YoY)
रेवेन्यू 4.4% बढ़कर 9,939 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग अनुमान: 9,765 करोड़ रुपये)
EBITDA 4.1% बढ़कर 1,416 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग अनुमान: 1,391 करोड़ रुपये)
EBITDA मार्जिन 0.10% घटकर 14.2% (ब्लूमबर्ग अनुमान: 14.24%)
नेट प्रॉफिट 6.4% बढ़कर 1,081 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग अनुमान: 1,124.4 करोड़ रुपये)
कंपनी ने 65 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया
कैसा रहा शेयर का प्रदर्शन?
हीरो मोटोकॉर्प ने 65 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड का ऐलान किया है. जिसका पॉजिटिव असर कंपनी के शेयर पर देखा गया. हफ्ते के दूसरे दिन शेयर में करीब 2% का उछाल आया है. 1.81% की बढ़त के साथ शेयर 4062.90 रुपए पर बंद हुआ. आने वाले समय में शेयर बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ सकता है.