Infosys Q1 Results: नतीजे उम्मीद मुताबिक; बढ़ाया FY25 रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस, ADR 10% उछला

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी की आय में मामूली बढ़त देखने को मिली है. आय 37,923 करोड़ रुपये से बढ़कर 39,315 करोड़ रुपये हो गई है.

Source: infosys/website

देश की दूसरी सबसे बड़ी IT सर्विसेज कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने जून तिमाही के नतीजों से बाजार को खुश कर दिया है. अमेरिका में इसके ADR में 10% का जबरदस्त उछाल आया है. कंपनी का मुनाफा 20.1% घटकर 6,374 करोड़ रुपये हो गया है. पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 7,975 करोड़ रुपये था. लेकिन अच्छी बात ये है कि कंपनी FY25 में ग्रोथ गाइडेंस को बढ़ाकर 3 से 4% कर दिया है.

हालांकि तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कं पनी की आय में मामूली बढ़त देखने को मिली है. आय 37,923 करोड़ रुपये से बढ़कर 39,315 करोड़ रुपये हो गई है. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में इंफोसिस को 6,253 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान था.

नतीजों के साथ कंपनी ने FY24 के लिए अपने ग्रोथ गाइडेंस को भी बढ़ाया है. कंपनी को अनुमान है कि FY25 में ग्रोथ 3 से 4% की रेंज में रहेगी. आपको बता दें कि इससे पहले तिमाही में कंपनी ने ग्रोथ गाइडेंस को घटाकर 1 से 3% कर दिया था.

इंफोसिस Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • 6,374 करोड़ रुपये का मुनाफा (ब्लूमबर्ग का अनुमान 6,253 करोड़ रुपये था)

  • रेवेन्यू 3.7% बढ़ा, 37,923 करोड़ से बढ़कर 39,315 करोड़ रुपये

  • EBIT 8.8% बढ़ा, 7,621 करोड़ से बढ़कर 8,288 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 20.1% से बढ़कर 21.1%

इंफोसिस के CEO सलिल पारेख ने बताया कि हमने मजबूत और ब्रॉड-बेस्ड ग्रोथ, ऑपरेटिंग मार्जिन एक्सपेंशन, महत्वपूर्ण बड़े सौदे और अब तक के सबसे अधिक कैश जनरेशन के साथ 2024-25 की शानदार शुरुआत की है. FY25 में 15,000 से 20,000 फ्रेशर्स को नियुक्त किया जाएगा.

सलिल पारेख ने बताया कि हम GenAI रेवेन्यू को AI रेवेन्यू के साथ नहीं जोड़ रहे हैं. AI कुछ समय से चल रहा है, GenAI में क्लाईंट की बहुत अधिक रुचि है. हमारा ध्यान एंटरप्राइज GenAI पर है.

कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 1,908 की कमी आई, जिससे कुल कर्मचारियों की संख्या 3,15,332 हो गई. अप्रैल-जून की अवधि में इसकी 12 महीने की एट्रिशन दर बढ़कर 12.7% हो गई, जो पिछली तिमाही में 12.6% थी.

Also Read: TCS Q1 Result: मुनाफे में 3.2% की गिरावट; अनुमान के मुताबिक रहे नतीजे