ITC Q2 Results: नतीजे अनुमान मुताबिक, आय में 16% की बढ़त, मगर मार्जिन घटा

ब्लूमबर्ग के मुताबिक इस तिमाही ITC से 5,154 करोड़ रुपये के मुनाफे और 18,068 करोड़ रुपये की आय का अनुमान था.

FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC ने अक्टूबर तिमाही में अनुमान के मुताबिक नतीजे पेश किए हैं. सालाना आधार पर कंपनी की आय में 16% की अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है, हालांकि मुनाफे में 3% की मामूली बढ़त दिखी है.

दूसरी तिमाही में ITC की आय 16,550 करोड़ रुपये से बढ़कर 19,328 करोड़ रुपये हो गई है, वहीं मुनाफा 4,927 करोड़ से बढ़कर 5,078 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. आपको बता दें EBITDA में 5% का उछाल दिखा है और ये 6,042 करोड़ से बढ़कर 6,335 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, हालांकि EBITDA मार्जिन 36.5% से गिरकर 32.8% पर आ गया है.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक दूसरी तिमाही में ITC से 5,154 करोड़ रुपये के मुनाफे और 18,068 करोड़ रुपये की आय का अनुमान था.

ITC Q2 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 3% बढ़ा, 4,927 करोड़ से बढ़कर 5,078 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग रिसर्च का अनुमान 5,154 करोड़ रुपये का था)

  • आय 16% बढ़ी, 16,550 करोड़ रुपये से बढ़कर 19,328 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग रिसर्च का अनुमान 18,068 करोड़ रुपये का था)

  • EBITDA 5% बढ़ा, 6,042 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,335 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग रिसर्च का अनुमान 6,506 करोड़ रुपये का था)

  • मार्जिन 36.5% से घटकर 32.8% (36% का अनुमान था)

किस सेगमेंट में कैसा प्रदर्शन (YoY)

  • सिगरेट आय 6.79% बढ़कर 8177 करोड़ रुपये.

  • FMCG बिजनेस की आय 5.4% बढ़कर 5577 करोड़ रुपये

  • होटल बिजनेस की आय 12.01% बढ़कर 727 करोड़ रुपये

  • एग्री बिजनेस की आय 47.07% बढ़कर 5780 करोड़ रुपये

  • पेपरबोर्ड, पेपर, पैकेजिंग बिजनेस की आय 2.17% बढ़कर 2114 करोड़ रुपये

Also Read: HUL Q2 Results: मुनाफा 2.3% घटा, मार्जिन पर भी दबाव; ₹29/शेयर डिविडेंड का बड़ा ऐलान