भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने मंगलवार को Q4 के नतीजे घोषित किए हैं. कंपनी का मुनाफा 38% बढ़ा है. अब ये 13,782 करोड़ रुपये से बढ़कर 19,039 करोड़ रुपये हो गया है. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का PAT 40,675 करोड़ रुपये से बढ़कर 48.151 करोड़ रुपये हो गया है.
LIC का सॉल्वेंसी रेश्यो 1.98% से बढ़कर 2.11% हो गया है.
LIC Q4 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 38% बढ़ा, 13,782 करोड़ रुपये से बढ़कर 19,039 करोड़ रुपये
PAT 40,675 करोड़ रुपये से बढ़कर 48.151 करोड़ रुपये
सॉल्वेंसी रेश्यो 1.98% से बढ़कर 2.11%
नेट प्रीमियम इनकम 3.2% घटी, 1,52,767 करोड़ रुपये से घटकर 1,47,917 करोड़ रुपये
कंपनी ने 12 रुपये/शेयर के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान
इसके साथ ही बोर्ड बैठक में कई अहम फैसलों की घोषणा की. इनमें निवेशकों को डिविडेंड, नई अकाउंटिंग पॉलिसी, वार्षिक बैठक की तारीख और नए अप्वाइंटेड एक्चुअरी की नियुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं.
₹12/शेयर का डिविडेंड
LIC ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹12/शेयर का अंतिम डिविडेंड देने की सिफारिश की है. ये डिविडेंड कंपनी की AGM यानी आगामी वार्षिक आमसभा में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद दिया जाएगा. इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 तय की गई है, यानी इस तारीख तक जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे, वे डिविडेंड पाने के पात्र होंगे.
नई एकाउंटिंग पॉलिसी में बदलाव
बोर्ड ने ये भी फैसला लिया कि 2024-25 से कंपनी की स्टैंडअलोन फाइनेंशियल स्टेटमेंट की नीति में बदलाव किया जाएगा. खासतौर से अब डेरिवेटिव्स (वायदा-ट्रेडिंग) से जुड़ी अकाउंटिंग प्रक्रियाओं को पॉलिसी में जोड़ा गया है. ये बदलाव कंपनी की पारदर्शिता और वित्तीय रिपोर्टिंग को और मजबूत बनाएगा.
कंपनी में नई नियुक्ति
कंपनी ने अजय कुमार श्रीवास्तव को अपना नया Appointed Actuary (मुख्य प्रबंध कार्मिक) नियुक्त किया है. ये नियुक्ति 1 जून 2025 से प्रभावी मानी जाएगी या फिर जब IRDAI इसकी मंजूरी देगा, तब से लागू होगी.
श्रीवास्तव 1990 से LIC से जुड़े हैं और उनके पास एक्ट्यूरियल, प्राइसिंग, रीइंश्योरेंस, मार्केटिंग समेत 30 वर्षों का अनुभव है.
अगले AGM की तारीख तय
LIC की चौथी वार्षिक आमसभा 26 अगस्त 2025 को होगी. इसमें डिविडेंड की मंजूरी के साथ अन्य जरूरी कंपनी निर्णयों पर भी विचार होगा.