L&T Q2 Results: अनुमान से बेहतर नतीजे, मुनाफा 7% बढ़ा, आय में 21% की ग्रोथ

सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 7% बढ़कर 4,113 करोड़ रुपये हो गया है.

Source: Reuters

इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी कंपनी L&T ने सितंबर तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 7% बढ़ा है और ये 3,856 करोड़ से बढ़कर 4,113 करोड़ रुपये हो गया है.

वहीं कंपनी की आय में इजाफा ज्यादा हुआ है. ये 21% बढ़कर 61,555 करोड़ रुपये हो गई है. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में सितंबर तिमाही में कंपनी को 3,205 करोड़ रुपये के मुनाफे और 57,621.54 करोड़ रुपये की आय का अनुमान था.

Also Read: L&T Q1 Results: अनुमान से बेहतर रहे तिमाही नतीजे, मुनाफा 11% बढ़ा

L&T Q2 नतीजे (Cons, YoY)

  • मुनाफा 7% बढ़ा, 3,856 करोड़ से बढ़कर 4,113 करोड़ रुपये (3,205 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • आय 21% बढ़ी, 51,024 करोड़ से बढ़कर 61,555 करोड़ रुपये (57,621.54 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBITDA 13% बढ़ा, 5,632 करोड़ से बढ़कर 6,362 करोड़ रुपये (6,141 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • मार्जिन 11% से घटकर 10.3% (10.7% का अनुमान था)

BSE पर L&T के शेयर 0.77% बढ़कर 3,407.1 रुपये पर बंद हुए, जबकि बेंचमार्क सेंसेक्स में 0.53% की गिरावट आई.

कंपनी को घरेलू ऑर्डर में तेजी की उम्मीद

कंपनी अफ्रीका और मध्य एशिया के बाजारों में विस्तार कर रही है. हैदराबाद मेट्रो के डेट रीस्ट्रक्चरिंग पर काम कर रही है. उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही में घरेलू ऑर्डर में तेजी आएगी.