कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी L&T ने जून तिमाही के नतीजे जारी किए. Q1,FY25 में कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 11% बढ़कर 3,445 करोड़ रुपये रहा. जबकि ब्लूमबर्ग को 2,639 करोड़ रुपये मुनाफे की उम्मीद थी. इसके साथ ही, कंपनी की कुल बिक्री पिछले साल के मुकाबले 15% बढ़कर 55,120 करोड़ रुपये रही. ब्लूमबर्ग का अनुमान 53,601 करोड़ रुपये बिक्री का था.
L&T ने जून तिमाही में कुल 70,936 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं, जो सालाना आधार पर 8% ज्यादा है. इसमें से 32,598 करोड़ रुपये ऑर्डर ग्लोबल मार्केट से है और ये कुल ऑर्डर इनफ्लो का 46% है. कंपनी की कंसोलिडेटेड आर्डरबुक 4.91 लाख करोड़ रुपये रही जो सालाना आधार पर 19% ज्यादा है.
कंपनी को नए ऑर्डर हाइड्रोजन, मेट्रो, अर्बन ट्रांजिट सिस्टम, एयरपोर्ट, सड़क, ब्रिज, रिहायशी इमारतें, रिन्युएबल एनर्जी, ट्रांसमिशन और प्रिसिजन इंजीनियरिंग सेक्टर में मिले हैं.
L&T Q1 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 11% बढ़ा, 3,096 करोड़ से बढ़कर 3,445 करोड़ रुपये
रेवेन्यू 15% बढ़ा, 47,882 करोड़ से बढ़कर 55,120 करोड़ रुपये
EBITDA 15% बढ़ा, 4,867 करोड़ से बढ़कर 5,615 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 10.16% से बढ़कर 10.20%