SBI Q4 Results: बैंक ने जारी किए शानदार नतीजे, मुनाफे में 24% का उछाल

बीते साल Q4 बैंक की ब्याज आय 40,393 करोड़ रुपये रही थी, जो इस साल मार्च तिमाही में 41,655 करोड़ रुपये दर्ज की गई.

Source: NDTV Profit

भारत के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने मार्च तिमाही के शानदार नतीजे जारी किए. बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 24% बढ़कर 20,698 करोड़ रुपये रहा. वहीं, बैंक की आय में 3% का उछाल देखने को मिला. बीते साल बैंक की ब्याज आय 40,393 करोड़ रुपये रही थी, जो इस साल मार्च तिमाही में 41,655 करोड़ रुपये दर्ज की गई.

SBI Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन)

  • कुल ब्याज आय 3% बढ़कर 41,655 करोड़ रुपये (YoY)

  • मुनाफा 23.97% बढ़कर 20,698 करोड़ रुपये

  • ग्रॉस NPA 2.42% से घटकर 2.24% (QoQ)

  • नेट NPA 0.64% से घटकर 0.57% (QoQ)

भागा SBI का शेयर

मार्च तिमाही के नतीजे आते ही SBI शेयर में तेज उछाल देखने को मिला. इंट्राडे में शेयर कुछ देर में करीब 3% के उछाल के साथ 833.30 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.

फिलहाल, ये 0.61% चढ़कर 815.75 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

Also Read: SBI Q3 नतीजे: मुनाफा 35.4% घटा, अनुमान से खराब रहे आंकड़े

जरूर पढ़ें
1 Titan ने जारी किए मार्च तिमाही नतीजे, मुनाफा 5% बढ़ा, लेकिन आय में 21% का बड़ा उछाल
2 ICICI Bank Q4 Results: मुनाफा 17% बढ़कर 10,708 करोड़ रुपये, नेट NPA घटकर 0.42% पर आया
3 Axis Bank Q4 Results: 7,130 करोड़ रुपये का मुनाफा, NPA भी कम हुआ
4 Wipro Q4 Results: नतीजे बाजार के अनुमान मुताबिक, आय नहीं बढ़ी मगर मुनाफा 6% उछला