टाटा मोटर्स ने दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजे पेश किए हैं. सितंबर तिमाही में कंपनी के नतीजों के कमजोर रहने की एक वजह गाड़ियों पर दिया जा रहा डिस्काउंट है.
दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का कंसोलिडेटेड मुनाफा 10% घटा है, ये 3,832 करोड़ से घटकर 3,450 करोड़ रुपये पर आ गया है. वही बात करें तो आय की तो इसमे 3.5% की गिरावट देखने को मिली है और ये इस तिमाही 1.05 लाख करोड़ से घटकर 1.01 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. आपको बात दें EBITDA में 14.2% की गिरावट देखी गई ये 13,676 करोड़ से घटकर 11,736 करोड़ रुपये रहा है.
कंपनी का EBITDA मार्जिन 13% से घटकर 11.6% पर आ गया.
टाटा मोटर्स Q2 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)
मुनाफा 10% घटा, 3,832 करोड़ से घटकर 3,450 करोड़ रुपये
आय 3.5% घटी, 1.05 लाख करोड़ से घटकर 1.01 लाख करोड़ रुपये
EBITDA 14.2% घटा, 13,676 करोड़ से घटकर 11,736 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 13% से घटकर 11.6% पर आ गया.