78th Independence Day: खिलौना, मोबाइल, 6G, सेमीकंडक्टर और मैन्युफैक्चरिंग हब...PM मोदी ने गिनाई उपलब्धियां और तय किए लक्ष्य

PM मोदी ने बताया कि दुनिया भारत में निवेश करना चाहती है, उन्होंने बताया कि चुनाव के बाद मैंने देखा कि जितने भी लोग मुझसे मिलने आए, उनमें से ज्यादातर दुनियाभर के निवेशक हैं.

Source: DD National

PM नरेंद्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से अपने भाषण में देश की उपलब्धियां तो गिनाईं, साथ ही भविष्य के लक्ष्य भी तय किए. उन्होंने राज्यों से कहा कि वो आगे आएं और देश को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के मिशन में जुड़ें.

जब खिलौने भी बाहर से आते थे...

PM मोदी ने कहा कि वो दिन हमने देखे हैं जब खिलौने भी बाहर से आते थे, आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि मेरे देश के खिलौने पूरी दुनिया में अपनी धमक लेकर पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब हम मोबाइल फोन को भी इंपोर्ट करते थे, आज हमारा देश मोबाइल फोन का हब बना है. आज हम दुनिया में मोबाइल फोन को एक्सपोर्ट करने लगे हैं.

PM मोदी ने कहा कि भविष्य के साथ सेमीकंडक्टर जुड़ा हुआ है. आधुनिक टेक्नोलॉजी जुड़ी हुई हैं, AI जुड़ा हुआ है. हमने सेमीकंडक्टर मिशन पर काम शुरू किया है, हर उपकरण में मेड इन इंडिया चिप क्यों न हो, क्यों न मेरे देश का नौजवान ये सपना देखे. सारे टैलेंट यहां है, सारी रिसर्च यहां होती है तो सेमीकंडक्टर का प्रोडक्शन भी अब हिंदुस्तान में होगा.

उन्होंने कहा कि वो जमाना भी हमने देखा है कि 2G के लिए हम कैसे संघर्ष करते थे, आज हिंदुस्तान के सभी क्षेत्रों में 5G पहुंच चुका है. हम यहीं रुकने वाले नहीं हैं, हम 6G पर अभी से मिशन मोड में काम कर रहे हैं. विश्व में हम उसमें भी अपनी धमक जाएंगे.

भारत जल्द बनेगा ग्लोबल हल: PM मोदी

उन्होंने कहा कि MSME को बहुत बड़ा बल मिला है, नई व्यवस्थाएं विकसित हुई हैं जिसके कारण हमारा देश मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा. हम मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में भी इंडस्ट्री 4.0 में बहुत बड़ी ताकत के साथ आगे जाना चाहते हैं. इसके लिए जरूरी स्किल डेवलपमेंट पर बल दिया है. PM मोदी ने कहा कि मैं लाल किले की प्राचीर से कह रहा हूं कि वो दिन दूर नहीं भारत इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग का हब बनेगा और दुनिया हमारी तरफ देखेगी.

PM मोदी ने बताया कि दुनिया भारत में निवेश करना चाहती है, उन्होंने बताया कि चुनाव के बाद मैंने देखा कि जितने भी लोग मुझसे मिलने आए, उनमें से ज्यादातर दुनियाभर के निवेशक हैं, जो भारत में निवेश करना चाहते हैं. ये एक बहुत बड़ा स्वर्णिम मौका है. मैं राज्य सरकारों से कहना चाहता हूं कि वो निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्पष्ट नीति निर्धारित कीजिए. गुड गवर्नेंस का आश्वासन दीजिए, कानून-व्यवस्था के लिए उनको भरपूर भरोसा दीजिए. हर राज्य एक तंदुरुस्त स्पर्धा में सामने आए, क्योंकि अगर राज्यों में निवेशक आएंगे तो उनके युवाओं को रोजगार का मौका मिलेगा.

उन्होंने राज्यों से कहा कि वो वैश्विक जरूरतों के मुताबिक अपनी नीतियों में बदलाव करें, अगर जमीन की जरूरत है तो उन्हें लैंड बैंक बनानी चाहिए, गुड गवर्नेंस पर काम करेंगे तो जो भी निवेशक आ रहे हैं वो कभी भी वापस नहीं जाएंगे. सिर्फ भारत सरकार से ये काम नहीं होगा, राज्य सरकारों की भी बहुत बहुत बड़ी आवश्यकता होती है, क्योंकि जो भी प्रोजेक्ट लगेगा वो राज्य में लगेगा. इसलिए जब पूरी दुनिया भारत में निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हो रही है, तो ये हमारा दायित्व बनता है कि पुरानी आदतें छोड़कर स्पष्ट नीति के साथ आगे आएं, देखिए इसका परिणाम आपको दिखाई देगा और आपका राज्य भी चमक उठेगा.