अदाणी ग्रुप ने तेलंगाना को दिया ₹100 करोड़ का दान; गौतम अदाणी ने 'यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी' बनाने के लिए CM रेड्डी को सौंपा चेक

तेलंगाना CMO ने ट्वीट कर दी जानकारी, CM रेवंथ रेड्डी से अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी और अदाणी पोर्ट्स के MD करण अदाणी ने की मुलाकात

Photo: Telangana CMO

अदाणी फाउंडेशन ने 'यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी' के निर्माण के लिए तेलंगाना सरकार को 100 करोड़ रुपये का दान दिया है. अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी की अगुवाई में अदाणी फाउंडेशन के एक डेलिगेशन ने CM रेवंत रेड्डी से मुलाकात की, जहां 100 करोड़ रुपये चेक के जरिए दान किए गए.

इस दौरान अदाणी पोर्ट्स के MD करण अदाणी और अन्य लोग मौजूद रहे. तेलंगाना CM ऑफिस ने एक ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है.

मुलाकात के बाद गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी इनीशिएटिव के जरिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के प्रेरक नेतृत्व और ट्रांसफॉर्मेटिव विजन में योगदान देने का सौभाग्य मिला. हम साथ मिलकर ना केवल हमारे युवाओं का भविष्य गढ़ रहे हैं, बल्कि हम उज्जवल और समृद्ध भारत की अनंत संभावनाओं का द्वार खोल रहे हैं. यहां एक ऐसी स्थायी विरासत का निर्माण करेंगे, जो आने वाली पीढ़ियों का उत्थान करेगी.'

आगे भी मदद जारी रखने का किया वायदा

तेलंगाना CMO ने मुलाकात और दान के बारे में ट्वीट कर बताया, 'अदाणी ग्रुप के चेयरपर्सन श्री गौतम अदाणी की अगुवाई में अदाणी फाउंडेशन के एक डेलिगेशन ने माननीय मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात कर 100 करोड़ रुपये का चेक सौंपा, जिसका इस्तेमाल यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए किया जाएगा.'

CMO ने आगे लिखा, 'श्री अदाणी ने आगे भी स्किल डेवलपमेंट और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए तेलंगाना राज्य सरकार के कार्यक्रमों को आगे भी मदद करने का वायदा किया है.'

19 राज्यों में है अदाणी फाउंडेशन की उपस्थिति

अदाणी फाउंडेशन 19 राज्यों के 6,769 गांव में काम कर रहा है. इस दौरान फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अदाणी के नेतृत्व में संगठन ने करीब 91 लाख लोगों की जिंदगी को सकारात्मक दिशा दी है. फाउंडेशन करीब 94 CSR साइट्स पर काम कर रहा है.

Also Read: ACC और अदाणी फाउंडेशन ने बदली निशा और स्‍वाति की जिंदगी, इस तरह युवा महिलाओं को सशक्‍त कर रही कंपनी