दिल्ली-NCR की हवा में एक बार फिर 'जहर' घुलने लगा है. सोमवार को दिल्ली और नोएडा के कई इलाकों में हवा का स्तर एक बार फिर 'बहुत खराब' कैटगरी में पहुंच गया है. सोमवार को दिल्ली का एवरेज AQI 331 दर्ज किया गया. बवाना की स्थिति बहुत खराब है, जहां AQI 372 पहुंच गया.
दिल्ली में ठंड की दस्तक के साथ ही एयर क्वालिटी लगातार खराब होती जा रही है. सोमवार को सुबह की शुरुआत धुंध और प्रदूषण के साथ हुई. दिल्ली-NCR की हवा में पराली का धुआं घुलने की वजह से हर तरफ धुंध छाई रही. दिल्ली और नोएडा के आसमान में धुआं-धुआं नजर आया.
सांस लेना मुश्किल, आंखों में चुभन
दिल्ली-NCR की जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल हो रहा है. हवा में PM 2.5 और PM 10 का लेवल बढ़ने से दिक्कतें बढ़ गई हैं. सांस की दिक्कत के साथ-साथ लोग आंखों में भी जलन महसूस कर रहे हैं. ऐसा लग रहा, जैसे आंखों में कुछ चुभ रहा हो.
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ PB मिश्रा का कहना है कि हवा में घुले सूक्ष्म कणों के चलते ऐसा हो रहा है. आंखों में सूक्ष्म कणों के जाने से चुभन और जलन महसूस हो रही है.
कहा जा रहा है कि जैसे जैसे ठंड बढ़ेगी, वैसे-वैसे दिल्ली की हवा और बिगड़ने की आशंका है. अभी दिवाली में पटाखों के चलते प्रदूषण और बढ़ सकता है. हालांकि पटाखों पर बैन है, लेकिन बावजूद इसके हर साल पटाखों से आसमान धुआं-धुआं हो जाता है.
दिल्ली में लागू है GRAP-II
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर देखते हुए GRAP-II की पाबंदियां लागू हैं. सड़क पर वाहनों का बोझ कम हो, इसके लिए दिल्ली सरकार ने जगह-जगह पार्किंग शुल्क भी बढ़ा दिए हैं. सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया जा रहा है.
NCR की एयर क्वालिटी
केंद्रीय पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने दिल्ली के 40 मॉनिटरिंग सेंटर्स में से 37 के आंकड़े जारी किए. आंकड़ों के मुताबिक, तीन केंद्रों बवाना, बुराड़ी और जहांगीरपुरी में एयर क्वालिटी ‘गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई.
दिल्ली से सटे शहरों ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और नोएडा में भी एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब', जबकि फरीदाबाद और गुरुग्राम में ‘खराब' दर्ज की गई.