Delhi Pollution: दिल्ली की हवा हुई जहरीली, दिवाली के बाद 900 के पार पहुंचा AQI

दिवाली के दिन दिल्ली-NCR में जमकर पटाखे और आतिशबाजी चली. जिसकी वजह से दिल्ली और आसपास के शहरों में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है.

Photo: BQ Prime Hindi

दिल्ली (Delhi) में दिवाली (Diwali) की सुबह साफ आसमान के साथ शुरू हुई थी और शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम चार बजे तक 218 था, जो बीते 3 सप्ताह में सबसे अच्छा रहा था. लेकिन, दिवाली के दिन दिल्ली-NCR में जमकर पटाखे और आतिशबाजी चली. जिसकी वजह से दिल्ली और आसपास के शहरों में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई, जिससे प्रदूषण संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं.

सोमवार की सुबह दिल्‍ली में विजिबिलिटी भी बेहद कम है. पूरे NCR में धुंए की एक चादर नजर आ रही आई. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी प्रदूषण के स्‍तर में तेजी देखने को मिली है.

AQI 900 के पार पहुंचा

अधिकांश जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 500 से ऊपर आंका गया है, कुछ स्थानों पर ये 900 तक पहुंच गया है, दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में AQI 910, लाजपत नगर में 959 और करोल बाग में 779 दर्ज किया गया है इसके अलावा दिल्ली के आनंद विहार, जहांगीरपुरी, आर के पुरम, ओखला, वजीरपुर, बवाना और रोहिणी में भी प्रदूषण से बहुत बुरा हाल है.

Also Read: Delhi Air Pollution: GRAP-III लागू; मंत्री गोपाल राय बोले- पूरा उत्तर भारत चपेट में, सरकारों को मिलकर काम करने की जरूरत

बारिश से कम हुआ था प्रदूषण

दिल्ली में बारिश से हवा में भी तेजी आई थी, जिससे दिल्ली की हवा साफ करने में मदद मिली थी. बारिश से शहर में प्रदूषण की मात्रा 50% कम हो गई थी. उस वक्त राष्ट्रीय राजधानी में AQI 227 दर्ज किया गया था, जो पिछले कुछ दिनों की तुलना में बहुत बढ़िया सुधार था.

कैसे नापी जाती है हवा की क्वालिटी

अगर, AQI शून्य और 50 के बीच रहता है तो 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मीडियम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है. 500 से ऊपर कुछ भी 'गंभीर प्लस' में माना जाता है.

SC के आदेश की उड़ी धज्जियां

दिवाली के पहले ही प्रदूषण से बिगड़ते हालात को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में पटाखों और अतिशबाजी पर रोक लगाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर में दिल्ली सरकार के पटाखों पर प्रतिबंध में हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए कहा था कि लोगों का स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल दिवाली में दिल्ली में AQI 312 था, 2021 में 382 और 2020 में 414 था.