ADB ने बरकरार रखा भारत की वृद्धि दर का अनुमान, कहा- घरेलू मांग मजबूत बनी रहेगी

अप्रैल में जारी अपनी रिपोर्ट में ADB ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.4% रहने का अनुमान जताया था.

Source: Envato

Indian Economy Growth: एशियन डेवलपमेंट बैंक(ADB) ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ का अनुमान (India's Economic Growth Forecast) को 6.4% पर और अगले के लिए 6.7% पर बरकरार रखा है. ADB ने बुधवार को कहा है कि मजबूत घरेलू मांग बनी रहने से रिकवरी को सपोर्ट मिलता रहेगा.

बता दें कि अप्रैल में जारी अपनी रिपोर्ट में ADB ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.4% रहने का अनुमान जताया था. इसके पीछे ADB ने मॉनिटरी कंडीशंस और तेल की ऊंची कीमतों को कारण बताया था.

महंगाई कम होने का अनुमान

अपने एशियन डेवलपमेंट आउटलुक के अपडेट में, ADB ने कहा कि ईंधन और खाद्य कीमतों में गिरावट के कारण महंगाई में गिरावट जारी रहने की उम्मीद है. ये महामारी-पूर्व स्तर के करीब पहुंच सकती है.

ADB ने एशिया में विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के लिए इस वर्ष महंगाई 3.6%, जबकि 2024 में 3.4% रहने का अनुमान लगाया है. बता दें कि मार्च 2023 को समाप्‍त हुए वित्त वर्ष 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.2% बढ़ी है.

महामारी के प्रभाव से उबर रही इकोनॉमी

ADB के चीफ इकोनॉमिस्‍ट अल्बर्ट पार्क ने कहा, 'एशिया और प्रशांत क्षेत्र लगातार महामारी के प्रभाव से उबर रहे हैं.'

उन्‍होंने कहा, 'घरेलू मांग और सर्विस एक्टिविटी विकास को गति दे रही है, जबकि कई अर्थव्यवस्थाएं पर्यटन में मजबूत सुधार से भी लाभान्वित हो रही हैं. हालांकि, औद्योगिक गतिविधि और एक्‍सपोर्ट कमजोर बने हुए हैं और अगले साल के लिए ग्‍लोबल ग्रोथ और डिमांड आउटलुक खराब हो गया है.'

Also Read: Adani Enterprises AGM 2023: साल 2050 तक 25-30 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी होगा भारत: गौतम अदाणी