Coldplay Ahmedabad Concert: भारी डिमांड के बीच कोल्डप्ले का प्रशंसकों को तोहफा; 25 जनवरी को अहमदाबाद में होगा टूर का चौथा शो

कोल्डप्ले के शुरुआत में मुंबई में 2 ही कॉन्सर्ट शेड्यूल थे. लेकिन भारी मांग के बीच तीसरा शो बढ़ाया गया था, अब चौथे शो की घोषणा भी हुई.

Source: X/@coldplay

ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले ने 'म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स' वर्ल्ड टूर के तहत भारत में चौथे कॉन्सर्ट की घोषणा कर दी है. ये कॉन्सर्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 25 जनवरी, 2025 को होगा.

इस शो के लिए फैन्स 16 नवंबर, 2024 को दोपहर 12 बजे से टिकट बुक कर सकेंगे. बुकमायशो के मुताबिक कोल्डप्ले के शो की टिकट 2,500 रुपये से लेकर 35,000 रुपये तक है.

बुकमायशो ने दी जानकारी

चौथे कॉन्सर्ट के बारे में BookMyShow.Live ने अपने आधिकारिक हैंडल से 'X' पर जानकारी दी. इसमें लिखा गया, 'कोल्डप्ले ने भारत में चौथा शो भी जोड़ा. 25 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आ रहा है म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर'. 16 नवंबर से दोपहर 12 बजे से टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी. जल्द आपको नए अपडेट्स मिलेंगे.'

मुंबई में हैं तीन शो

बता दें वर्ल्ड टूर के तहत कोल्डप्ले मुंबई में 18-19 जनवरी को DY पाटिल स्टेडियम में दो परफॉर्मेंस देने जा रहा है. ये भारत में कोल्डप्ले के पहले फुल फ्लेज्ड कॉन्सर्ट्स हैं. इससे पहले 2016 में कोल्डप्ले मुंबई में ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल के दौरान आया था.

बता दें जबरदस्त मांग के चलते 21 जनवरी को मुंबई में इस टूर का कोल्डप्ले का तीसरा शो भी बढ़ाया गया था. ये शो भी DY पाटिल स्टेडियम में ही हो रहा है.

म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2022 में शुरू हुआ था, ये कोल्डप्ले के करियर का सबसे बड़ा टूर है, जिसमें अलग-अलग महाद्वीपों में शो किए जा रहे हैं. 'Fix You', 'Viva La Vida' जैसे गानों के लिए के लिए प्रसिद्ध इस बैंड में क्रिस मार्टिन, गिटारिस्ट जॉनी बकलैंड, बैरीमैन, ड्रमर विल चैंपियन और फिर हार्वे हैं.

Also Read: कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के लिए बड़ी ब्लैक टिकटिंग, ED ने की रेड