बंगाल की खाड़ी में उठ रहा 'दाना' (Cyclone Dana) चक्रवात 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह के बीच ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट से टकरा सकता है. चक्रवात की वजह से ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि पुरी से लेकर पश्चिम बंगाल तट तक पूरे पूर्वी तट के चक्रवाती तूफान ‘दाना' से प्रभावित होने का अनुमान है.
भुवनेश्वर के मौसम विज्ञान ने 24 और 25 अक्टूबर, 2024 के लिए ओडिशा में हवा की चेतावनी जारी की है. चक्रवाती तूफान के ओडिशा तट पर पहुंचने पर 120 किमी प्रति घंटे तक की हवा की गति की उम्मीद है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना एक चक्रवाती तूफान 'दाना' के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर की सुबह तक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है.
सरकार ने शुरू की तैयारी
केंद्र सरकार ने बंगाल और ओडिशा के अधिकारियों के साथ चक्रवात को लेकर बैठक की है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान भारी बारिश और 100-120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. वहीं रेलवे ने करीब दो सौ ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि पुरी से लेकर पश्चिम बंगाल तट तक पूरे पूर्वी तट के चक्रवाती तूफान ‘दाना' से प्रभावित होने का अनुमान है.
Also Read: साइक्लोन और हीटवेव पर रिव्यू मीटिंग के बाद अगली सरकार के 100 दिन के एजेंडा पर मंथन करेंगे PM मोदी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संबंधित क्षेत्रीय रेलवे की तैयारियों की समीक्षा के लिए ECO और SE रेलवे टीम के साथ बैठक की अध्यक्षता की. रेल सेवाओं को तुरंत बहाल करने के लिए नौ चौबीसो घंटे समर्पित वॉर रूम स्थापित किए जाएंगे.
चक्रवात दाना के पश्चिम बंगाल तट पर पहुंचने के साथ ही, कोलकाता पुलिस ने चक्रवात दाना के दौरान लोगों की सहायता के लिए कुछ हेल्पलाइन नंबर साझा किए हैं. ओडिशा सरकार ने बताया कि करीब 3 से 4 लाख लोगों को पहले ही निकाला जा चुका है.
इंडिगो ने भी कोलकाता और भुवनेश्वर से आने-जाने वाले सभी यात्रियों को सचेत करते हुए गाइडलाइन जारी किया है. एयरलाइन ने कहा है कि चक्रवात दाना के कारण उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं या रद्द भी हो सकती हैं और यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति के बारे में अपडेट रहें.
कोलकाता एयरपोर्ट 'दाना तूफान' के कारण 24 अक्टूबर को शाम 6 बजे से बंद रहेगा. पूर्वी रेलवे सियालदह डिवीजन में 190 लोकल ट्रेनें रद्द कर दी हैं.
भारतीय तटरक्षक बल ने कहा कि वो हाई अलर्ट पर है और उसने अपने जहाजों और विमानों को किसी भी इमरजेंसी स्थिति से तुरंत निपटने के लिए तैयार कर लिया गया है.