दिल्ली में जबरदस्त प्रदूषण का असर अब हवाई सेवाओं पर भी देखने को मिलने लगा है. लो विजिबिलिटी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स को लैंडिंग में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक सुबह 8:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक दिल्ली आने वाली कुल 14 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है. इनमें से 13 जयपुर और एक को देहरादून भेजा गया है.
इनमें कम से कम एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट भी शामिल है. ये फ्लाइट्स दिल्ली ATC (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से अनुमति मिलने के बाद दिल्ली आ सकेंगी.
बता दें दिल्ली में भारी प्रदूषण के बीत GRAP-IV लागू हो गया है. अब कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और बाहरी वाहनों पर प्रतिबंध के साथ-साथ अन्य पाबंदियां लगाई गई हैं. दिल्ली-NCR में AQI लेवल 500 पार कर चुका है और पूरा शहर एक भट्टी की तरह नजर आ रहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई दिल्ली सरकार को फटकार
इस बीच सुप्रीम कोर्ट भी प्रदूषण पर सख्त नजर आ रहा है. GRAP-III नियमों को लागू करने में देरी पर सोमवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है. जवाब में सरकार ने GRAP-IV को लागू किए जाने की बात कही है.
इस पर कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया है कि हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार के बावजूद बिना न्यायालय की अनुमति के GRAP-IV नियम नहीं हटाए जाएंगे.
बता दें GRAP-1 तब लागू होता है जब AQI 201 से 300 के बीच होता है. GRAP-II AQI के 301-400 में रहने के दौरान लागू होता है, जबकि AQI 401-450 की रेंज में रहने के दौरान GRAP-III और 450 से ऊपर AQI जाने पर GRAP-IV लगाया जाता है.