FirstCry फाउंडर की जांच कर रहा है टैक्स डिपार्टमेंट, $50 मिलियन की कथित कर चोरी से जुड़ा मामला- रिपोर्ट

टैक्स डिपार्टमेंट ने सुपम माहेश्वरी को नोटिस भेजकर पूछा है कि उन्होंने प्राइवेट फर्म FirstCry में हुए इक्विटी ट्रांजैक्शन पर 50 मिलियन डॉलर से ज्यादा का टैक्स क्यों नहीं दिया.

Source: Canva

टैक्स डिपार्टमेंट तीन यूनिकॉर्न कंपनियों के फाउंडर्स द्वारा की गई कथित टैक्स चोरी की जांच कर रहा है. मामले से जुड़े सूत्रों ने ब्लूमबर्ग को बताया कि इन यूनिकॉर्न कंपनियों में FirstCry.com, Globalbees Brands ltd और Xpressbees शामिल हैं.

सूत्रों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि टैक्स डिपार्टमेंट ने सुपम माहेश्वरी को नोटिस भेजकर पूछा है कि उन्होंने प्राइवेट फर्म FirstCry में हुए इक्विटी ट्रांजैक्शन पर 50 मिलियन डॉलर से ज्यादा का टैक्स क्यों नहीं दिया.

FirstCry के कम से कम 6 निवेशकों से भी मामले को लेकर पूछताछ की गई है. इनमें प्राइवेट इक्विटी फर्म ChrysCapital मैनेजमेंट कंपनी और सुनील भारती मित्तल की फैमिली ऑफिस से भी जवाब तलब किए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, माहेश्वरी मामले में समझौते के लिए टैक्स डिपार्टमेंट से बातचीत कर रहे हैं.

माहेश्वरी, ChrysCapital, टैक्स डिपार्टमेंट औरक मित्तल ने अब तक हमारे ई-मेल का जवाब नहीं दिया है, जिसमें जांच से जुड़े सवाल पूछे गए थे.

बता दें कई सालों तक घाटे में रहने के बाद FirstCry 31 मार्च 2021 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर में प्रॉफिटेबल हो गई है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, ये भारत कुछ ऐसे स्टार्टअप में शामिल है, जो ऑपरेशनल लेवल पर प्रॉफिटेबल होने के बाद IPO मार्केट में उतरने की योजना बना रहे हैं.

Also Read: आयकर विभाग ने भेजा 1 लाख लोगों को नोटिस- वित्त मंत्री ने बताई वजह