आज से जम्मू-कश्मीर में G-20 की अहम बैठक शुरू, टूरिज्म सेक्टर में बड़े बदलाव लाने की कोशिश

आज से जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में G20 देशों के टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की तीसरी बैठक शुरू हो गई है. ये मीटिंग 24 मई तक चलेगी.

Source: Twitter (Information & PR, J&K)

कआज से जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में G20 देशों के टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की तीसरी बैठक शुरू हो गई है. ये मीटिंग 24 मई तक चलेगी. इसे लेकर श्रीनगर में कड़े सुरक्षा इंतजाम भी किए गए हैं. 5 अगस्त 2019 को, भारत सरकार ने जम्मू -कश्मीर से अनुछेद 370 हटाकर जम्मू -कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर इसे केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था.

श्रीनगर में G-20 की एक बैठक ही होगी

G20 की यह श्रीनगर में आयोजित होने जा रही एकमात्र ग्रुप मीटिंग रहेगी. सरकार की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, इसमें सदस्य देशों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है. कच्छ और सिलगुड़ी में हुई पहली दो टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठकों से ज्यादा लोगों की भागीदारी देखने को मिली है. इस बैठक में G20 सदस्य देश, आमंत्रित देश और अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं इन ड्राफ्ट्स पर G20 सदस्य देशों के साथ बातचीत के बाद कीमती इनपुट और फीडबैक देंगे. फिर, आखिरी वर्जन को चौथी टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक में रखा जाएगा.

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

श्रीनगर में जारी इस बैठक में पांच मुख्य मुद्दों पर चर्चा होगी. इनमें ग्रीन टूरिज्म, डिजिटलाइजेशन, स्किल, MSME और डेस्टिनेशन मैनेजमेंट शामिल हैं. ये मुद्दे टूरिज्म सेक्टर में बदलाव को तेज करने के लिए अहम हैं. इसके साथ 22 और 23 मई को फिल्म टूरिज्म फॉर इकोनॉमिक ग्रोथ एंड कल्चरल प्रिजर्वेशन पर भी 22 और 23 मई को श्रीनगर में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें जम्मू-कश्मीर में फिल्म टूरिज्म का प्रचार करने के लिए रणनीति पर फोकस किया जाएगा.

फिल्म टूरिज्म पर भी होगा इवेंट

इस कार्यक्रम में G20 सदस्य देश, आमंत्रित देश, अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं और इंडस्ट्री स्टेकहोल्डर्स भाग ले रहे हैं. यहां टूरिस्ट डेस्टिनेशन के प्रचार में फिल्मों की भूमिका का इस्तेमाल करने के लिए रोडमैप देने के लिए ड्राफ्ट नेशनल स्ट्रैटजी ऑन फिल्म टूरिज्म को भी पेश किया जाएगा.

सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर में जी-20 वर्किंग ग्रुप की बैठक का मकसद आर्थिक ग्रोथ को मजबूती देना, सांस्कृतिक विरासत को बचाना और क्षेत्र के सस्टेनेबल डेवलपमेंट का प्रचार करना है. प्रेस रिलीज में कहा गया है कि भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय जी-20 सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से प्रतिनिधियों का स्वागत करता है कि साथ मिलकर टूरिज्म सेक्टर को बेहतर बनाने और यूएन सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल 2030 को हासिल करने में मदद करें.