G20 Summit: 2 दिन में 3 सत्र का आयोजन; शांतिघाट जाएंगे तमाम बड़े नेता,ये है एजेंडा

10 तारीख को तमाम बड़े नेता महात्मा गांधी की समाधि शांति घाट जाएंगे और वहां पीस वॉल पर दस्तखत करेंगे.

Source: Reuters

G20 समिट (G20 Summit) में हिस्सा लेने के लिए दुनिया के कुछ सबसे ताकतवर लोग भारत पहुंच रहे हैं. प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 9 और 10 सितंबर को समिट का आयोजन किया जाएगा. इस बीच समिट का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है.

शनिवार को क्या होगा?

Source: NDTV
  • सुबह 9:30 बजे भारत मंडपम में नेता और डेलिगेशन पहुंचेंगे. इसके बाद भारत मंडपम के लेवल-2 पर स्थित 'ट्री ऑफ लाइफ' फॉयर पर प्रधानमंत्री के साथ स्वगात फोटोग्राफ लिया जाएगा. फिर लीडर्स लाउन्ज में ये सारे नेता इकट्ठे होंगे.

  • 10:30 बजे लेवल-2 पर स्थित समिट हॉल में पहला सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसका नाम 'वन अर्थ' होगा. इसके बाद भोजना होगा.

  • फिर 1:30 बजे भारत मंडपम के लेवल-1 पर द्विपक्षीय मुलाकातें होंगी, जो 3 बजे तक चलेंगी.

  • दोपहर 3 बजे से 4:45 तक भारत मंडपम के लेवल 2 पर स्थित समिट हॉल में दूसरा सत्र 'वन फैमिली' आयोजित किया जाएगा. इसके बाद नेता अपनी होटल में वापस लौट जाएंगे.

  • फिर रात 8 बजे से 9:15 बजे तक डिनर पर इन नेताओं की चर्चा होगी. इसके बाद ये नेता लेवल-2 पर लीडर्स लाउन्ज में इकट्ठे होंगे और 9:45 बजे साउथ या वेस्ट प्लाजा से होटलों के लिए निकल जाएंगे.

रविवार (10 सितंबर) को कैसा है शेड्यूल

Source: NDTV
  • सुबह 8:15 बजे तमाम वैश्विक नेता और शिष्टमंडल के काफिलों का आगमन राजघाट पर होगा. यहां वे लीडर्स लाउन्ज में पीस वॉल पर दस्तखत करेंगे.

  • 9 बजे महात्मा गांधी की समाधि पर फूलों के हार अर्पित किए जाएंगे. इसके बाद महात्मा गांधी के पसंदीदा भक्ति गीतों का लाइव परफॉर्मेंस होगा. 9:20 पर नेता भारत मंडपम के लिए प्रस्थान करेंगे.

  • 10:15 बजे भारत मंडपम के लेवल 2 पर स्थित साउथ प्लाजा में पौधारोपण समारोह होगा. इसके बाद 10:30 बजे समिट हॉल में तीसरा सत्र 'वन फ्यूचर' आयोजित किया जाएगा.

  • फिर नई दिल्ली घोषणापत्र का अंगीकरण किया जाएगा, जिसके बाद समापन समारोह और हस्तांतरण समारोह होगा. ये सारा काम दोपहर 12:30 बजे तक खत्म हो जाएगा.

दोपहर 12:30 से द्विपक्षीय मुलाकातों का सिलसिला शुरू होगा और भारत मंडपम से सुविधानुसार नेता प्रस्थान कर सकेंगे.

Also Read: G20 Summit 2023 Updates: सम्मेलन के लिए राजधानी तैयार, PM मोदी ने साझा किए विचार; पढ़ें शिखर सम्‍मेलन की पूरी अपडेट्स