Hathras Stampede Case: हाथरस मामले की होगी 'सुप्रीम' सुनवाई, 12 जुलाई की तारीख तय; भगदड़ में गई थीं 123 जानें

हाथरस में साकार हरि नाम के बाबा के सत्‍संग में भगदड़ मच जाने से 123 लोगों की जानें चली गई थीं.

Source: NDTV

हाथरस भगदड़ मामले में अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इसके लिए 12 जुलाई की तारीख तय की गई है. सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने इस मामले में दायर जनहित याचिका पर जल्‍द सुनवाई की मांग की. चीफ जस्टिस DY चंद्रचूड़ ने कहा कि उन्‍होंने सुनवाई के लिए इस मामले को लिस्‍ट करने के आदेश दे दिया है.

हाथरस में साकार हरि नाम के बाबा के सत्‍संग में भगदड़ मच जाने से 123 लोगों की जानें चली गई थीं. इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने SIT जांच के आदेश दिए हैं और SIT ने 128 लोगों के बयान के साथ अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी है.

याचिका में क्‍या मांगें की गई हैं?

जनहित याचिका में वकील विशाल तिवारी ने मांग की है कि

  • हाथरस की घटना के लिए जिम्‍मेदार लोगों और अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो.

  • सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की निगरानी में 5 सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी से जांच कराई जाए.

  • इस घटना पर उत्तर प्रदेश सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी जाए.

  • ऐसे समारोह के आयोजनों के लिए एक गाइडलाइन बनाई जाए.

कैसे मची थी भगदड़?

हाथरस में बाबा साकार हरि यानी भोले बाबा के सत्संग में हादसा तब हुआ बाबा की चरण रज के लिए भक्त एक जगह जुटे थे. इसी दौरान अचानक से भगदड़ मच गई. लोग एक दूसरे के ऊपर गिरते चले गए. नतीजतन ऐसा भयानक हादसा हुआ और 123 लोगों की मौत हो गई. मौके पर मरनवालों में सबसे ज्यादा महिलाएं शामिल थी. भगदड़ में कई अन्य लोग भी घायल हुए थे, जिनका अस्‍पतालों में इलाज कराया गया.

SIT ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट

हाथरस मामले में योगी सरकार ने SIT जांच के आदेश दिए थे. SIT ने जांच रिपोर्ट गृह विभाग को सौंप दी है. इस रिपोर्ट में हादसे के जिम्मेदार लोगों के नाम हैं. 128 लोगों से बातचीत के अधार पर ये रिपोर्ट तैयार की गई, जिसमें बताया गया है कि किस तरह से सत्संग में हादसा हुआ. फिलहाल ये रिपोर्ट गोपनीय बताई जा रही है. राज्‍य सरकार इसी रिपोर्ट के आधार पर एक्‍शन लेगी.

Also Read: NEET विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने CBI से अब तक की जांच पर स्टेटस रिपोर्ट मांगा, बुधवार तक का वक्त दिया