Heavy Rainfall: देशभर में मॉनसून का कहर; हिमाचल से गुजरात, मुंबई से दिल्ली तक जनजीवन अस्त-व्यस्त

IMD ने कोंकण (मुंबई से गोवा), मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र, कच्छ जैसे इलाकों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Photo: PTI

Rainfall Updates In India: देशभर में दो दिन से जारी भारी बारिश का सिलसिला 25 जुलाई को भी बरकरार है. बल्कि अब मॉनसून भारी कहर ढा रहा है.

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली NCR, गुजरात से लेकर महाराष्ट्र, गोवा तक बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पब्लिक एमेनिटीज को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है, तमाम जगह सड़कें, पुल बह गए, बिजली के खंभे उखड़ गए. एयर ऑपरेशंस भी प्रभावित हुए हैं. पुणे जैसे कुछ शहरों में निचले इलाकों को खाली करवाने की भी सूचना है. गुजरात-महाराष्ट्र में कई लोगों को बारिश के चलते जान गंवानी पड़ी है.

इंडियन मीटियोरॉजिकल सर्वे ने कोंकण (मुंबई से गोवा), मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र, कच्छ जैसे इलाकों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जानते हैं पूरे देश में बारिश का हाल.

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी हिस्सों में भारी बारिश से लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. मनाली के साथ लगते पलचान में भारी बारिश के बाद पूरी सड़क बंद हो गई, मलबा पूरी सड़क को बहाकर ले गया. इसके चलते लेह-मनाली राजमार्ग भी बंद हो गया है.

प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है. जबकि कई जगह 28 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. PTI रिपोर्ट के मुताबिक बारिश से जुड़ी दुर्घटनाओं में अब तक प्रदेश में 47 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.

कुल मिलाकर प्रदेश में करीब 25 सड़कें बंद की गई हैं. इनमें से ज्यादातर मंडी जिले में हैं. प्रदेश की 13 वाटर सप्लाई योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक भारी बारिश से खड़ी फसलों और प्लांटेशन को इस बारिश से नुकसान होगा. साथ ही तेज हवा और पानी भरवा से निचले इलाकों के कच्चे घरों में भी खतरा बना रहेगा.

गुजरात

गुजरात में बारिश से जुड़ी दुर्घटनाओं के चलते अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 800 से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं. नदियों में तेज उफान के चलते कई निचले इलाकों और गांवों में पानी भर गया है.

SDRF प्रमुख आलोक कुमार पांडे के मुताबिक पूरे राज्य में SDRF की 20 से ज्यादा टीमें तैनात की गई हैं. गुजरात का सबसे बड़ा सरदार सरोवर डैम अब 54% भर चुका है. जबकि कुल 206 बांधों में नया पानी आ रहा है.

बारिश का प्रकोप सौराष्ट्र क्षेत्र में ज्यादा है. वड़ोदरा, नवसारी, सूरत, भरूच और आणंद जैसे जिलों में आम जन जीवन बुरी प्रभावित हुआ है. इन इलाकों में 25 जुलाई को स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं. रेल सर्विसेज पर भी असर हुआ है और कई ट्रेन कई घंटों की देरी से चल रही हैं.

आणंद जिले की बोरसद तहसील में बीते 12 घंटे में 354 mm बारिश हुई है. इसके अलावा तिलकवाड़ा में 213 mm, वड़ोदरा के पाड्रा में 156 mm और नांदोड़ में 143 mm बारिश हुई है. अकेले सूरत जिले में ही भारी बारिश के चलते 200 लोगों को विस्थापित किया गया है. एहतियात के तौर पर जिले में 132 सड़कों को बंद कर दिया गया है.

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में 25 जुलाई को जबरदस्त बारिश हो रही है. मुंबई और पुणे के हाल बेहाल हैं. पुणे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 4 लोगों की मौत भी हुई है.

मुंबई में यातायात बुरी तरह प्रभावित है और दोनों एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया. रायगढ़ और पालघर जिले के स्कूलों में भी छुट्टी कर दी गई है.

MMR में मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. ठाणे में उल्हास नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है, जिसके चलते बदलापुर शहर में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. नासिक में भावली डैम पूरी तरह भर चुका है. जबकि डारना डैम भी 75% भरा है.

उत्तराखंड

उत्तराखंड में भारी बारिश जारी है. उत्तरकाशी जिले में बिशनपुर, सैंज में भूस्खलन होने के चलते गंगोत्री हाईवे को बंद कर दिया गया था. हालांकि बाद में मलबा क्लियर होने के बाद इस दोबारा खोल दिया गया. इसी तरह बद्रीनाथ मार्ग भी बारिश के चलते प्रभावित हुआ.

सावन में हुए इस डेवलपमेंट के चलते कई कांवड़ यात्री और श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. NDRF की टीम मदद के लिए लगी हुई हैं.इसी तरह चमोली, जौनसार में भी सड़कों पर मलबा आने से गुरुवार को कई रास्ते बंद हो गए. कोटद्वार, मसूरी के इलाकों में बीते दो दिन में भारी बारिश हुई है.

दिल्ली-NCR

दिल्ली में भी बुधवार को अच्छी खासी बारिश हुई और शहर में कई जगह जल भराव की स्थिति बन गई और ट्रैफिक समस्या पैदा हो गई. IMD के मुताबिक, बुधवार को दोपहर 2:30 से 5:30 PM तक दिल्ली के नरेला और पूसा वेदर स्टेशन में क्रमश: 12.5 mm और 10.5 mm बारिश रिकॉर्ड की गई. गुरुवार तक शहर में येलो अलर्ट जारी है. जबकि 28 जुलाई तक लगातार बारिश का अनुमान है.

MCD के मुताबिक बुधवार शाम 6 बजे तक 30 जगह से जलभराव और 15 जगह पेड़ उखड़ने की शिकायत मिली. इस बीच दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक बदलाव से जुड़े ऐलान भी किए. इस दौरान निगमबोध घाट से जाने वाली सड़क के साथ-साथ हरियाणा मैत्री भवन, रानी बाग सड़क पर भी डायवर्सन किया गया.

(नए इनपुट आने पर इस खबर को अपडेट किया जाएगा)

Also Read: Mumbai Maharashtra Rain Live Updates: मुंबई, ठाणे समेत 4 जिलों में रेड अलर्ट जारी, पुणे में 4 लोगों की मौत! सुप्रिया सुले ने लोकसभा में उठाया मुद्दा