देश में मॉनसून की एंट्री के साथ, देर रात से हो रही लगातार बारिश ने मुंबई (Mumbai) की रफ्तार को ठप कर दिया है. मुंबई ही नहीं महाराष्ट्र के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. मध्य रेलवे, हार्बर और वेस्टर्न रेलवे की लोकल सर्विस प्रभावित हुई हैं, जिससे दफ्तर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है.
IMD ने अगले 3 से 4 घंटे तक मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में तेज बारिश जारी रहने की संभावना है.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य रेलवे की मेन लाइन पर कल्याण की ओर जाने वाली धीमी लोकल ट्रेनें 5 मिनट की देरी से चल रही हैं, जबकि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) की ओर आने वाली तेज लोकल ट्रेनों में औसतन 10 मिनट की देरी दर्ज की गई है. धीमी लोकल सर्विस भी सामान्य से 5 मिनट देरी से चल रही हैं.
सुबह 9 बजे से 10 बजे के बीच केवल एक घंटे में सबसे अधिक बारिश नरीमन पॉइंट फायर स्टेशन में दर्ज की गई, जहां 104 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई.
कहां कितनी हुई बारिश?
कोलाबा फायर स्टेशन में 77 मिमी, ग्रांट रोड आई हॉस्पिटल में 67 मिमी, मेमनवाड़ा फायर स्टेशन में 65 मिमी, मालाबार हिल में 63 मिमी और डी वार्ड में 61 मिमी बारिश मापी गई. ईस्टर्न सबर्ब्स की बात करें तो वहां तुलनात्मक रूप से कम बारिश हुई है. मानखुर्द फायर स्टेशन और APS स्कूल मानखुर्द में केवल 16 मिमी, नूतन विद्यालय मंडल में 14 मिमी और कलेक्टर कॉलोनी में 13 मिमी बारिश दर्ज की गई.
वेस्टर्न सबर्ब्स में बांद्रा सुपारी टैंक, गजदरबंध पंपिंग स्टेशन और खार दांडा में 29 मिमी, जबकि स्वच्छता विभाग वर्कशॉप, एचई वार्ड ऑफिस और विले पार्ले फायर स्टेशन में 22 मिमी वर्षा हुई है.
राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी है और मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में खासकर मुंबई कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसलिए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रशासन को सतर्क रहने और राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं.
समय से पहले मॉनसून ने दी दस्तक
IMD के मुताबिक, इस साल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने सामान्य से पहले ही महाराष्ट्र में दस्तक दे दी है और अगले कुछ दिनों में मुंबई में तेज बारिश के साथ पूरी तरह सक्रिय होने की संभावना है. मौसम विभाग ने मुंबई और आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.