होनासा कंज्यूमर का शेयर लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा, कमजोर नतीजों के बाद गिरावट

होनासा कंज्यूमर को जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 18.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. जानकारों ने 6 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान जताया था.

Source: NDTV Profit

ममाअर्थ के नाम से ब्यूटी प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) का शेयर मंगलवार को लगातार दूसरे सेशन में रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया. पिछले सेशन में कंपनी के स्टॉक (Stocks) पर 20% का लोअर सर्किट लगा था. कमजोर नतीजों की वजह से शेयर गिरकर अपने लिस्टिंग प्राइस से नीचे पहुंच गया.

होनासा कंज्यूमर को जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 18.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. जानकारों ने 6 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान जताया था. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 29.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

ब्रोकरेजेज ने किया था डाउनग्रेड

इस हैरान करने वाले नतीजों के बाद ब्रोकरेजेज और जानकारों ने होनासा कंज्यूमर के शेयर को डाउनग्रेड और टारगेट प्राइस में कटौती की. इससे मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी के शेयरों को लेकर सेंटिमेंट बिगड़ गया है. जानकारों ने ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोवाइडर के लिए आने वाले दिनों में चुनौतियों पर भी बात की है.

होनासा कंज्यूमर का शेयर 18.47% की गिरावट के साथ 242.35 रुपये पर पहुंच गया, जो इसकी लिस्टिंग के बाद सबसे निचला स्तर है.

दोपहर 2.15 बजे कंपनी का शेयर 10.53% की गिरावट के साथ 266 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

पिछले 12 महीनों में 20% से ज्यादा की गिरावट

कंपनी के शेयर में पिछले 12 महीनों के दौरान 23.73% और 1 जनवरी के बाद से 39.45% की गिरावट देखने को मिली है. दिन में अब तक कुल ट्रेडेड वॉल्यूम इसके 30 दिन के औसत का 45 गुना है. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 14.56 रहा.

ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक कंपनी को ट्रैक करने वाले 12 एनालिस्ट्स में से 6 ने BUY, दो ने HOLD और चार ने SELL की रेटिंग दी है.

Also Read: मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर 2% प्रीमियम के साथ 330 रुपये पर शेयर बाजार में लिस्ट