India-China Conflict: चीन का बड़ा बयान- भारत से कुछ मतभेद कम करने पर बनी सहमति; LAC से पीछे हटेगी सेना!

बयान में आगे कहा गया है कि दोनों देशों के बीच जहां-जहां तनावपूर्ण माहौल बने हैं, उन टेंशन प्वाइंट्स से सेना के जवानों को हटाने पर भारत और चीन के बीच आम सहमति बनी है.

Source: Canva

भारत और चीन के बीच LAC को लेकर लंबे समय से जारी विवाद के बीच चीन ने बड़ा बयान दिया है. चीन ने कहा है कि बीते कुछ समय में पूर्वी लद्दाख में LAC यानी वास्तविक नियंत्रण रेखा के मुद्दे पर मतभेद को कम करने की दिशा में काम किया गया है. चीनी रक्षा मंत्रालय ने दोनों देशों के बीच मतभेद को कम करने की कोशिशों को आधिकारिक तौर पर माना है.

गुरुवार को चीनी रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चीन और भारत पूर्वी लद्दाख में LAC पर गतिरोध को खत्म करने और मतभेद दूर करने पर सहमत हुए हैं.

सेना को पीछे हटाने पर सहमति

बयान में आगे कहा गया है कि दोनों देशों के बीच जहां-जहां तनावपूर्ण माहौल बने हैं, उन टेंशन प्वाइंट्स से सेना के जवानों को हटाने पर भारत और चीन के बीच आम सहमति बनी है. दोनों देश एक तय तारीख पर ऐसे समाधान तक पहुंचने के लिए बातचीत बनाए रखने पर सहमत हुए हैं, जो दोनों पक्षों को स्वीकार हो.

विदेश मंत्री जयशंकर ने भी दिए थे संकेत 

कुछ दिन पहले भारत और चीन के संबंधों पर विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प ने दोनों देशों के संबंधों पर असर डाला है.पिछले चार सालों से नई दिल्ली का ध्यान सीमा पर सैनिकों की वापसी पर रहा है.

Also Read: NDTV Exclusive में बोले जयशंकर- बांग्लादेश का मामला आंतरिक, भारत सहयोग को तैयार; QUAD और 'समिट ऑफ द फ्यूचर' पर रहेगी नजर