भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार चल रहे तनाव, गोलाबारी और युद्ध की आशंकाओं पर विराम लग गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर समझौता हो गया है यानी दोनों देश अब युद्ध में नहीं जाएंगे और एक दूसरे के ऊपर हमला नहीं करेंगे. इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई है.
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस वार्ता में कहा कि दोनों देशों के DGMO के बीच दोपहर 3:35 बजे बातचीत हुई. इस बातचीत के बाद दोनों देशों ने अपनी सेनाओं को निर्देश दे दिया और शाम 5 बजे से सीजफायर को लागू कर दिया. इसका मतलब है कि अब जमीन, आसमान या समुद्र के रास्ते कोई मिलिट्री एक्शन या हमला दोनों देशों के बीच नहीं होगा.
विक्रम मिसरी ने ये भी बताया कि दोनों देशों के DGMOs के बीच दोबारा बातचीत 12 मई को दोपहर 12 बजे होगी.
हालांकि भारत ने अपनी तरफ से ये स्पष्ट कर दिया है कि अगर पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ आगे भी कोई आतंकवादी गतिविधि होती है तो इसे एक्ट ऑफ टेरर माना जाएगा और हमारी सेना इसका जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
भारतीय सेना ने कहा- आगे भी करारा जवाब देने को हैं तैयार
सीजफायर के ऐलान के बाद भारतीय सेना की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. जिसमें सेना ने पाकिस्तान के झूठे दावों को पोल खोलकर रख दी. सेना ने बताया कि पाकिस्तान ने S400 और ब्रह्मोस बेस पर हमला करने का दावा किया है जो कि पूरी तरह से गलत है, हमारे सभी बेस और डिफेंस सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित हैं. पाकिस्तान की सेना ने कई भ्रामक दावे किए हैं जो सरासर गलत हैं. इसके अलावा पाकिस्तानी सेना के इस आरोप को भी सेना ने नकार दिया कि जवाबी कार्रवाई में मस्जिदों को भी नुकसान पहुंचाया गया. सेना ने कहा कि भारत एक सेक्युलर देश है, और हमारी सेना में इसकी छाप दिखती है, हमारी सेना ने किसी मस्जिद को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. श्रीनगर, भुज समेत तमाम एयरबेस पर हमले के पाकिस्तान के दावे भी झूठे थे. भारत की तरफ से जो कार्रवाई की गई उसमें हमारे ऑपरेशंस से हमने सिर्फ आतंकवादी ठिकानों को ही निशाना बनाया.
ट्रंप ने कहा- US की मध्यस्थता में रातभर चली बातचीत
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने X पर लिखा कि US की मध्यस्थता में पूरी रात दोनों देशों के बीच बातचीत चली जिसके बाद भारत और पाकिस्तान सीजफायर को तैयार हुए हैं. ट्रंप ने आगे लिखा कि दोनों देश तत्काल प्रभाव से सीजफायर लागू करेंगे. इसके बाद ट्रंप ने दोनों देशों को संयम और समझदारी से काम लेने के लिए बधाई भी दी