ट्रेन से सफर करनेवालों के लिए बड़ी खबर है. इंडियन रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों के बड़ा बदलाव किया है. रेल मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अब एडवांस रिजर्वेशन की समयसीमा 120 दिनों से घटा कर 60 दिन कर दी गई है. यानी पैसेंजर अब 4 महीने पहले की बजाय 2 महीने पहले ही रिजर्वेशन करवा पाएंगे.
रेलवे का ये नियम 1 नवंबर 2024 से लागू होगा. अब तक जिन लोगों ने पहले से ही बुकिंग करवा रखी है, उनका रिजर्वेशन बरकरार रहेगा. 31 अक्टूबर तक लोग 120 दिनों के भीतर की यात्रा के लिए रिजर्वेशन करवा सकते हैं, लेकिन उसके बाद नया नियम लागू हो जाएगा.
क्यों बदले गए नियम, क्या है उद्देश्य?
रेलवे की ओर से नियमों में बदलाव के पीछे बताया जा रहा है कि रेल मंत्रालय का उद्देश्य ट्रेनों के कैंसिल होने पर पैसेंजर्स को होने वाली समस्याओं पर लगाम लगाना है. साथ ही लोगों के ट्रैवल प्लान्स को फ्लेक्सिबल बनाना है.
कहां-कहां लागू नहीं होंगे नियम?
रेलवे की कुछ खास ट्रेनों में नए नियम ही लागू होंगे, जिन ट्रेनों में पहले से ही एडवांस रिजर्वेशन के लिए कम समयसीमा लागू है. रेलवे ने इस नोटिफिकेशन में बताया है कि ताज एक्सप्रेस जैसी कुछ दिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा. ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में अग्रिम आरक्षण के लिए समय सीमा कम है.
इसके अलावा विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की सीमा के मामले में भी कोई बदलाव नहीं होगा.
अब ज्यादा कंफर्म सीटें देने का दावा
रेलवे अपनी ऑपरेशनल दक्षता बढ़ाने के लिए AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को शामिल कर रहा है. AI मॉडल के जरिये ट्रेन की सीटों के आवंटन में सुधार किया गया है, जिससे कंफर्म टिकटों की दर में 30% तक की बढ़ाेतरी हुई है. ये नया सिस्टम रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद अलग-अलग स्टेशनों से एवलेबल सीट्स का अनुमान लगाता है. इससे वेटिंग लिस्ट में शामिल पैसेंजर्स को ज्यादा प्रभावी ढंग से सीटें मिल पाती हैं.