लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न, PM मोदी ने किया ऐलान

मोदी ने X पर कहा कि आडवाणी हमारे समय के सबसे ज्यादा सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं.

Source: X/ Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को ऐलान किया कि BJP के दिग्गज और पूर्व डिप्टी PM लालकृष्ण आडवाणी (LK Advani) को भारत रत्न दिया जाएगा. मोदी ने X पर कहा कि आडवाणी हमारे समय के सबसे ज्यादा सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं. भारत के विकास में उनका बड़ा योगदान है. उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करके शुरू हुआ और वो डिप्टी PM के पद तक पहुंचे.

मोदी ने आडवाणी से बात की

प्रधानमंत्री ने कहा कि वो ये साझा करके बेहद खुश हैं कि आडवाणी को ये सम्मान दिया जाएगा. मोदी ने आडवाणी से बात की. आडवाणी को 90 के दशक में पार्टी को आगे बढ़ाने का श्रेय दिया जाता है, जब वो पहली बार अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई में गठबंधन के प्रमुख के तौर पर सत्ता में आए थे. मोदी ने आडवाणी को बधाई दी.

मोदी ने कहा कि आडवाणी के संसद में बयान हमेशा अच्छे और बेहतरीन इनसाइट्स से भरे रहे हैं.

Also Read: Bharat Ratna: दो बार बिहार के CM रहे दिवंगत कर्पूरी ठाकुर को 'भारत रत्‍न', 100वीं जयंती से पहले केंद्र सरकार ने की घोषणा