सिंगल कार्ड से मुंबई लोकल, मेट्रो, बस और टैक्सी का सफर! आने वाली है महाराष्ट्र में 'ट्रांसपोर्ट क्रांति'

इस पूरे सिस्टम को टेक्निकल सपोर्ट ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) प्लेटफॉर्म देगा.

SourceL NDTV Profit

मुंबई लोकल पकड़ना हो, मेट्रो से जाना हो, बस से सफर करना हो या फिर टैक्सी से मंजिल तक पहुंचना हो, इन सभी के लिए अब अलग अलग टिकट या बुकिंग करने की जरूरत नहीं होगी, महाराष्ट्र सरकार पूरे ट्रांसपोर्ट सिस्टम को एक ऐसे 'सिंगल मोबिलिटी मैकेनिज्म' पर लाने के लिए काम कर रही है, जिससे इन सभी की यात्रा सिर्फ एक ऐप या सिंगल कार्ड के जरिए की जा सकेगी.

यूनिफाइड टिकट सिस्टम से कैसे बदलेगी तस्वीर

महाराष्ट्र सरकार के इस 'यूनिफाइड टिकट सिस्टम' से महाराष्ट्र खासतौर पर मुंबई में ट्रांसपोर्टेशन की तस्वीर बदल जाएगी. इस महीने की 18 तारीख को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बीच एक अहम बैठक हुई थी, जिसमें उन्होंने मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में इंटीग्रेटेड टिकटिंग सिस्टम में लागू करने पर चर्चा की.

देंवेंद्र फडणवीस ने इस चर्चा के बाद कहा 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को 'सिंगल मोबिलिटी प्लेटफॉर्म' के तहत लाना चाहते हैं. इस दृष्टिकोण को साकार करने के लिए मुंबई में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के प्रयास किए जा रहे हैं.' उन्होंने कहा कि ये सिस्टम मुसाफिरों को केवल 300 से 500 मीटर की पैदल दूरी के भीतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विसेज मुहैया कराएगा. इससे रोजाना सफर करने वालों की जिंदगी थोड़ी आसान हो सकेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकल ट्रेनें मुंबई की लाइफलाइन हैं, इंटीग्रेटेड सर्विस सिस्टम के लिए तेज और अधिक सुविधाजनक कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी, जिससे राजस्व में बढ़ोतरी होगी और पब्लिक सर्विसेज ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल होगा.

रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि वर्तमान में मुंबई में 3,500 लोकल ट्रेन सर्विसेज चल रही हैं. रेलवे निकट भविष्य में 300 और सेवाएं जोड़ने के लिए 17,107 करोड़ रुपये का निवेश करेगा, जबकि पूरे महाराष्ट्र में रेलवे परियोजनाओं में 1.70 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया गया है.

इस पूरे सिस्टम को टेक्निकल सपोर्ट ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) प्लेटफॉर्म देगा. इस नए सिस्टम के जरिए यात्रियों को एक ही कार्ड या मोबाइल ऐप का उपयोग करके मेट्रो, लोकल ट्रेनों, बसों और टैक्सी सेवाओं तक आसानी से पहुंचने का अवसर मिलेगा. फडणवीस ने कहा - इस प्रणाली में शहरी परिवहन में क्रांति लाने की क्षमता है, जो यात्रियों को तेज, बेरोकटोक और सस्ती सेवाएं मुहैया कराएगा.