मुंबई में महंगी हुई CNG, महानगर गैस ने 2 रुपये बढ़ा दिए दाम; अब इतना हो गया भाव, बढ़ी दरें आज से ही लागू

कीमत में बढ़ोतरी के चलते CNG पर चलने वाले ऑटो, बस और अन्‍य वाहनों के लिए खर्च बढ़ गया है.

Source: Company website

मुंबई में CNG से गाड़ी चलाने वालों को शुक्रवार की सुबह झटका लगा है. यहां महानगर गैस (MGL) ने CNG के दाम बढ़ा दिए हैं. कंपनी ने CNG की कीमतों में 2 रुपये/किलोग्राम की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद CNG की कीमत 77रुपये/किलोग्राम हो गई है.

कंपनी ने मुंबई के लिए CNG की कीमत बढ़ाई है और नई दर आज यानी 22 नवंबर, शुक्रवार से ही लागू हो गई है. कीमत में बढ़ोतरी के चलते CNG पर चलने वाले ऑटो, बस और अन्‍य वाहनों के लिए खर्च बढ़ गया है.

लागत की मार से MGL को मिलेगी राहत?

बढ़ती लागतों को कम करने के उद्देश्य से कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. लेकिन ये कंपनी को घरेलू गैस आवंटन में कमी के कारण अनुमानित मार्जिन प्रेशर से पूरी तरह बचा पाएगी, इसकी संभावना नहीं है.

16 नवंबर को, MGL, इंद्रप्रस्थ गैस और अदाणी टोटल गैस सहित सिटी गैस कंपनियों को गेल (इंडिया) से अपने घरेलू गैस आवंटन में आपूर्ति में कटौती का सामना करना पड़ा, जो 13% से 20% तक थी.

बता दें कि घरेलू गैस को 6.5 डॉलर/मिलियन मीट्रिक ब्रिटिश थर्मल यूनिट की निश्चित कीमत पर आवंटित किया जाता है और इसकी कम आपूर्ति से प्रॉफिटैबिलिटी प्रभावित होती है. कारण कि ये कंपनियां अपनी CNG बिक्री के लिए इस पर निर्भर करती हैं.

अक्टूबर में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन की ओर से घोषित कटौती के बाद, इस साल घरेलू गैस आवंटन में ये दूसरी कटौती है.

सुबह 9:24 बजे MGL के शेयर 2.5% बढ़कर 1,154 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे, जबकि बेंचमार्क NSE निफ्टी 50 में 0.65% की बढ़त हुई.

Also Read: IGL, MGL में लगा 15% का लोअर सर्किट; GAIL के गैस आवंटन में कटौती से मार्जिन पर बढ़ा खतरा