NEET-UG Paper leak: पेपर लीक मामले में CBI ने की पहली गिरफ्तारी; क्या सुलझेगी गुत्थी?

शिक्षा मंत्रालय ने CBI को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी, उसके एक दिन बाद रविवार को पहली बार नीट पेपर लीक मामले में जांच एजेंसी ने 6 FIR दर्ज की हैं.

Source: NDTV

NEET-UG पेपरलीक मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (CBI) ने फुल एक्शन मे हैं. जांच एजेंसी ने इस मामले में पहली गिरफ्तारी की है. CBI ने बिहार से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, इनके नाम मनीष कुमार और आशुतोष हैं.

CBI के सूत्रों के मुताबिक, मनीष कुमार अपनी कार में छात्रों लाने और ले जाने का काम करता था. आशुतोष के घर में इन छात्रों को रुकने की व्यवस्था की जाती थी. इस बात का भी शक जताया जा रहा है कि ये लोग एक खाली स्कूल का इस्तेमाल करते थे. जहां कम से कम दो दर्जन छात्रों को लीक हुआ पेपर दिया गया और उन्हें उसकी तैयारी करवाई गई.

क्या करते थे दोनों आरोपी?

दोनों आरोपियों को CBI ने कोर्ट में पेश कर दिया है. मनीष को CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के दौरान ही उसे गिरफ्तार किया गया. पेपर लीक में मनीष प्रकाश की अहम भूमिका मानी जा रही है. मनीष ने ही पटना के प्ले एंड लर्न स्कूल को रात भर के बुक कराया जहां 20 से 25 परीक्षार्थियों को इकट्ठा करके सवालों के जवाब रटवाए गए थे. इसी स्कूल से मिले जले हुए क्वेश्चन पेपर जांच के लिए सुराग बने.

Also Read: NEET-NET ROW: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के DG पद से हटाए गए सुबोध कुमार सिंह, अब ये अफसर संभालेंगे कमान

शिक्षा मंत्रालय ने CBI को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी, उसके एक दिन बाद रविवार को पहली बार नीट पेपर लीक मामले में जांच एजेंसी ने 6 FIR दर्ज की हैं. CBI ने पेपर लीक के दो आरोपियों चिंटू और मुकेश को रिमांड पर भी लिया है. CBI की दो टीम नालंदा और समस्तीपुर में है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA की ओर से 5 मई को कराई गई NEET-UG 2024 के लिए करीब 24 लाख छात्र बैठे थे. परीक्षा के नतीजे समय से 10 दिन पहले 4 जून को घोषित किए गए थे, लेकिन इसके तुरंत बाद ही पेपरलीक होने के आरोप लगे. 1,500 से अधिक छात्रों को ग्रेस मार्क दिए जाने से विरोध शुरू हो गया. सुप्रीम कोर्ट सहित कई अदालतों में भी मामले दायर किए गए. सुप्रीम कोर्ट ने NTA को जमकर फटकार भी लगाई

जरूर पढ़ें
1 पेपर लीक की घटनाओं के लिए अध्यादेश लाएगी योगी सरकार; उम्रकैद से लेकर 1 करोड़ रुपये जुर्माने की सजा
2 NEET-UG Paper leak: एक लीक पेपर की कीमत 30-32 लाख! गिरफ्तारी के बाद चार लोगों का कुबूलनामा