Olympics 2024: भारत ने हॉकी में जीता ब्रॉन्ज मेडल, स्पेन को 2-1 से दी मात

Indian Hockey Team Wins Bronze Medal: पेरिस ओलंपिक में हॉकी में कैप्टन हरमनप्रीत सिंह के 2 गोल की बदौलत भारत ने स्पेन को 2-1 से हराया और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

Official Webiste: olympics

Hockey Bronze Medal: पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. भारत ने स्पेन को एलिमिनेटर मैच में 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इससे पहले टोक्यो ओलंपिक 2021 में भी इंडिया ने जर्मनी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

भारत ने दूसरे क्वार्टर में दागा गोल

पहले क्वॉर्टर में दोनों टीमें गोल नहीं कर पाईं. दूसरे में स्पेन ने गोल कर बढ़त बना ली. लेकिन इसी क्वार्टर में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाते हुए गोल किया और भारत को बराबरी करवा दी.

तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में हरमनप्रीत ने फिर गोल किया और भारत स्पेन से 2-1 से आगे हो गया. चौथे क्वार्टर में स्पेन बराबरी करने में नाकामयाब रहा, भारत भी गोल नहीं कर पाया.

इससे पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम को जर्मनी से 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था और टीम गोल्ड-सिल्वर की दौड़ से बाहर हो गई थी.

पेरिस ओलंपिक का चौथा मेडल

ये पेरिस ओलंपिक में भारत को अपना चौथा मेडल मिला गया है. इससे पहले मनु भाकर, सरबजोत सिंह (मनु भाकर के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड कंपिटीशन में मेडल जीता) और स्वप्निल कुसाले भी शूटिंग में भारत को मेडल दिलवा चुके हैं. मनु भाकर एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय हैं.

Also Read: Paris Olympic: कौन हैं स्वप्निल कुसाले जिन्होंने शूटिंग में रचा इतिहास?