बीते कई हफ्ते से सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं. खासकर प्याज की कीमतें राजधानी दिल्ली में 40 रुपये से बढ़ते-बढ़ते 75 रुपये के करीब पहुंच गई है. ऐसे में दिवाली से पहले लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए केंद्र ने बड़ा कदम उठाया है.
महाराष्ट्र के नासिक से 1,600 टन प्याज से भरी एक स्पेशल गुड्स ट्रेन दिल्ली भेजी गई है, जिसका नाम है- कांदा एक्सप्रेस. रविवार को नई दिल्ली के किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद ये प्याज डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के जरिये लोगों को सस्ती दरों पर मिलेगी.
35 रुपये/किलो मिलेगी प्याज
उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे के मुताबिक, दिल्ली में NCCF, NAFED और मोबाइल वैन के माध्यम से ये प्याज महज 35 रुपये/किलो के भाव पर लोगों को मुहैया कराई जाएगी.
दीवाली के कुछ दिन पहले प्याज से भरी ट्रेन का राजधानी पहुंचने से दिल्ली और NCR को बड़ी राहत मिल सकती है. दिल्ली के खुदरा मार्केट में प्याज की कीमत 75 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे दिल्ली और आसपास के बाजारों में प्याज की रोजाना सप्लाई 2,500 से 2,600 टन तक बढ़ जाएगी.
देश के अन्य क्षेत्रों को भी राहत
उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने कहा है कि दिल्ली की कांदा एक्सप्रेस की तरह ही उत्तर प्रदेशप्रदेश के लखनऊ और वाराणसी समेत असम, नागालैंड और मणिपुर जैसे पूर्वोत्तर राज्यों के बाजारों में भी सब्जियों की सप्लाई बढ़ाने की व्यवस्था की जाएगी.
उन्होंने कहा कि दिवाली से पहले सरकार राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ और राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ के जरिए भी प्याज उपलब्ध कराएगी. प्याज बेचने के लिए मोबाइल वैन की भी व्यवस्था की जाएगी.
सितंबर से बढ़ी हुई है सब्जियों की कीमतें
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में प्याज की कीमतों सालाना आधार पर 66.1% बढ़ गई थी. इसके अलावा आलू का रेट भी 65% बढ़ गया था और टमाटर भी 42.2% महंगा हो गया था.
इसके अलावा भी बैंगन, गाजर, पत्ता गोभी, फूलगोभी, मटर, पालक जैसी सब्जियों के रेट भी 20% से ज्यादा बढ़ गए थे. सस्ती दरों पर प्याज उपलब्ध कराए जाने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.