Padma Awards 2024: पहली महिला महावत पार्बती समेत इन 132 विभूतियों को पद्मसम्‍मान, पढ़ें पूरी डिटेल

साल 1954 में केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्‍कारों की शुरुआत की थी. साल 1955 में इसे पद्मश्री, पद्मभूषण और पद्मविभूषण नाम दे दिया गया. तब से ये सिलसिला चला आ रहा है.

Source: Special Arrangement

Padma Awards List: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया है. विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली 132 विभूतियों को पद्म सम्‍मान देने का निर्णय लिया गया है. इसमें 5 पद्म विभूषण, 17 पद्म भूषण और 110 पद्मश्री पुरस्‍कार शामिल हैं.

पद्म पुरस्‍कार भारत के विशिष्‍ट नागरिक सम्‍मानों में आते हैं. देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' के बाद तीन श्रेणियों में पद्म विभूषण, पद्मभूषण और पद्मश्री के तौर पर ये पद्म पुरस्‍कार दिए जाते हैं.

साल 1954 में केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्‍कारों की शुरुआत की थी. साल 1955 में इसे पद्मश्री, पद्मभूषण और पद्मविभूषण नाम दे दिया गया. तब से ये सिलसिला चला आ रहा है.

बिंदेश्‍वर पाठक समेत 5 विभूतियों को पद्म विभूषण

पहली महिला महावत को पद्मश्री

असम की रहने वालीं पारबती बरुआ को पद्मश्री दिए जाने की घोषणा हुई है. वो देश की पहली महिला हाथी महावत, जिन्होंने समाज में चले आ रहे स्‍टीरियोटाइप को तोड़ते हुए इस ओर कदम रखा. 14 साल की उम्र से ही उन्‍होंने जंगली हाथियों को वश में करना शुरू किया था. उन्हें सामाजिक कार्य (पशु कल्याण) के क्षेत्र में पद्मश्री के लिए चुना गया है.

जानिए पद्म पुरस्‍कार प्राप्‍त सभी विभूतियों के बारे में

बता दें कि दो दिन पहले 23 जनवरी को केंद्र सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री दिवंगत कर्पूरी ठाकुर को देश के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान 'भारत रत्‍न' देने का फैसला लिया है.

पिछले वर्ष राष्ट्रपति ने 106 पद्म पुरस्कारों को मंजूरी दी थी. इनमें 6 पद्म विभूषण, 9 पद्म भूषण और 91 पद्मश्री सम्‍मान शामिल थे.

Also Read: Bharat Ratna: दो बार बिहार के CM रहे दिवंगत कर्पूरी ठाकुर को 'भारत रत्‍न', 100वीं जयंती से पहले केंद्र सरकार ने की घोषणा