PM मोदी ने काशी में रखी ₹19,150 करोड़ के प्रोजेक्‍ट की आधारशिला, दी नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात

विकास की नई राह पर काशी, PM मोदी ने रखी विकास परियोजनाओं की नींव.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी में 19,150 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित किया. इनमें अन्य रेल परियोजनाओं के साथ लगभग 10,900 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नये फ्रेट कॉरिडोर परियोजना (पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर-न्यू भाऊपुर)का उद्घाटन भी शामिल है.

उन्होंने वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. साथ ही दोहरीघाट-मऊ मेमू ट्रेन और नए फ्रेड कॉरिडोर पर दो लॉन्ग हॉल मालगाड़ियों को रवाना किया. उन्होंने बनारस लोकोमोटिव वर्क्स में बनाए गए 10,000वें इंजन को भी हरी झंडी दिखाई. उन्‍होंने स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत एकीकृत पर्यटक पास प्रणाली का शुभारंभ भी किया.

'मोदी की गारंटी की गाड़ी सुपर हिट है'

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, 'जब काशी समृद्ध होती है तो UP समृद्ध होता है और जब UP समृद्ध होता है तो देश समृद्ध होता है.' उन्होंने कहा, 'पूरे देश के साथ काशी भी विकसित भारत के संकल्प के लिए प्रतिबद्ध है.'

PM मोदी ने कहा, 'विकसित भारत संकल्प यात्रा (VBSY) हजारों गांवों और शहरों तक पहुंच गई है, जहां करोड़ों नागरिक इससे जुड़ रहे हैं. VBSY वैन को लोग 'मोदी की गारंटी की गाड़ी' कहते हैं और मोदी की गारंटी की गाड़ी सुपर हिट है.'

उन्‍होंने कहा, 'वाराणसी में विकास की धारा पूरे क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. भले ही दशकों तक पूर्वांचल की उपेक्षा की गई, लेकिन महादेव के आशीर्वाद से अब मोदी इसकी सेवा में लगे हुए हैं.'

PM मोदी ने किए 9 आग्रह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन के दौरान लोगों से 9 आग्रह किए. उन्‍होंने कहा, 'आज एक बार फिर मैं आपके सामने 9 संकल्प, 9 आग्रह रख रहा हूं.

  • पानी की बूंद-बूंद बचाइए और जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक कीजिए.

  • गांव-गांव जाकर लोगों को डिजिटल लेन देन के प्रति जागरूक कीजिए.

  • अपने गांव, शहर, मोहल्ले को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने के लिए काम कीजिए.

  • जितना हो सके आप लोकल को, स्थानीय प्रोडक्ट को प्रमोट करिए, मेड इन इंडिया उत्पादों का ही प्रयोग कीजिए.

  • जितना हो सके, पहले अपने देश को देखिए, अपने देश में घूमिए।

  • प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक कीजिए.

  • मिलेट्स यानी श्रीअन्न को अपने जीवन में शामिल कीजिए, इसका खूब प्रचार-प्रसार कीजिए.

  • फिटनेस योग हो, स्पोर्ट्स हो, उसे भी अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाइए.

  • कम से कम एक गरीब परिवार का संबल बनिए, उसकी मदद कीजिए. ये भारत में गरीबी दूर करने के लिए जरूरी है.

तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा भारत

कुछ महीनों में होने वाले आम चुनाव (General Election 2024) का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'मोदी ने तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने की गारंटी दी है. आज अगर मैं देश को ये गारंटी दे रहा हूं तो ये आप सभी के कारण, मेरे काशी के परिवारजनों के कारण है. आप हमेशा मेरे संकल्पों को मजबूत करते हुए मेरे साथ खड़े हैं.'

मंचीय कार्यक्रम के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और तमाम अन्‍य मंत्री भी मौजूद रहे.

Also Read: दुनिया को फिर डरा रहा है कोविड, नए वेरिएंट JN.1 के मामले बढ़े, सिंगापुर में 56,043 मामले

जरूर पढ़ें
1 PM मोदी और राहुल गांधी के बयानों पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस और BJP को भेजा नोटिस
2 मोदी के मुरीद हुए जेमी डिमॉन, कहा- 'PM मोदी ने भारत के लिए अविश्वसनीय काम किया'
3 बंधन बैंक करेगा अंतरिम CEO की नियुक्ति; CEO घोष ने रिटायरमेंट पर कहा- ये मेरी इच्छा से लिया गया फैसला
4 Startup Mahakumbh: PM ने कहा कि स्टार्टअप्स ने काम करने का कल्चर ही नहीं, सोच भी बदली, कहा युवाओं ने जॉब खोजने के बजाय जॉब देना चुना