लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद पहली बार शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मुंबई पहुंचने वाले हैं. जहां वे 29,400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. ये परियोजनाएं सड़क, रेलवे और सी-पोर्ट समेत कई क्षेत्र से संबंधित हैं.
दो टनल प्रोजेक्ट की रखेंगे नींव
सरकारी सूचना के मुताबिक, PM मोदी गोरेगांव में नेस्को प्रदर्शनी केंद्र (Nesco Exhibition Centre) से 16,600 करोड़ रुपये की ठाणे-बोरीवली टनल प्रोजेक्ट और गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे.
ठाणे और बोरीवली के बीच बनने वाली दोहरी ट्यूब सुरंग, संजय गांधी नेशनल पार्क के नीचे से गुजरेगी. इस तरह ये बोरीवली की तरफ वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और ठाणे की तरफ ठाणे घोड़बंदर रोड के बीच सीधा रास्ता बनाएगी. ये लिंक रोड 11.8 किलोमीटर लंबा होगा. इससे ठाणे से बोरीवली की दूरी 12 किमी कम हो जाएगी और ट्रैवेल टाइम में करीब एक घंटे की बचत होगी.
वहीं गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड टनल के बनने में 6,300 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसके बनने से मुलुंड में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, गोरेगांव में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से जुड़ जाएगा. BMC के एक अधिकारी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर ट्रैवेल टाइम मौजूदा 75 मिनट से घटकर 25 मिनट हो जाएगा.
रेवले के कई प्रोजक्ट की आधारशिला और उद्घाटन
PM मोदी कल्याण यार्ड रिमॉडलिंग (Kalyan yard remodelling) और नवी मुंबई के तुर्भे में गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल (Gati Shakti MultiModal Cargo Terminal) की नींव रखेंगे.
दरअसल मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में रेलवे बहुत ही भीड़भाड़ वाला नेटवर्क है. कल्याण यार्ड के फिर से बन जाने से सबअर्बन और लंबी दूरी वाली ट्रेनों की भीड़ को इधर शिफ्ट कर दिया जाएगा. जिससे MMR का लोड कम हो जाएगा.
वही गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल से रोजगार के अवसर पैदा होंगे. साथ ही सीमेंट और बाकी कार्गो को हैंडल करने में आसानी हो जाएगी.
PM मोदी लोकमान्य तिलक टर्मिनस में नए प्लेटफार्मों और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में प्लेटफॉर्म 10 और 11 के विस्तार का उद्घाटन करेंगे.
कई और प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग
मुंबई के दौरे के दौरान PM मोदी, मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना (Mukhyamantri Yuva Karya Prashikshan Yojana) भी लॉन्च करेंगे. इस योजना में 5,600 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
PM मोदी बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी सचिवालय (Indian Newspaper Society Secretariat) भी जाएंगे, जहां वे INS टावर्स का उद्घाटन करेंगे.