देश की थोक महंगाई दर (Wholesale Inflation) सितंबर में बढ़कर 1.84% हो गई है, जो कि अगस्त में 1.31% थी. सोमवार को सरकार ने थोक महंगाई के आकड़े जारी किए हैं. थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी की वजह खाद्य कीमतों में आई तेजी की वजह से है. सितंबर में सब्जियों खासतौर पर प्याज, आलू के कीमतों में तेजी देखने को मिली है. हालांकि अंडा, मछली और मीट की कीमतों में हल्की कमी आई है.
ADVERTISEMENT
थोक महंगाई (YoY)
मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई घटकर 1% रही, जबकि अगस्त में ये 1.22% थी
प्राइमरी आर्टिकल्स की थोक महंगाई बढ़कर 6.59% रही, अगस्त में 2.42% थी
सितंबर में फूड आर्टिकल्स की थोक महंगाई 11.53% रही, अगस्त में 3.11% थी
सितंबर में सब्जियों की थोक महंगाई 48.73% बढ़ी, अगस्त में 10.11% गिरी थी
ईंधन और बिजली की थोक महंगाई 4.05% गिरी, अगस्त में 0.67% गिरी थी