WAVES Summit 2025: PM मोदी ने किया उद्घाटन, कहा- ये संस्कृति, रचनात्मकता, जुड़ाव की लहर

PM मोदी ने कहा कि वेव्स हर कलाकार और रचनाकार का एक ग्लोबल मंच या कहें प्लेटफॉर्म है.

Source: NDTV

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को मुंबई में पहले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) का उद्घाटन किया. ये चार दिन का इवेंट है, जिसमें मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सारे दिग्गज एकसाथ आएंगे.

PM मोदी ने कहा कि 'वेव्स हर कलाकार और रचनाकार का एक ग्लोबल मंच या कहें प्लेटफॉर्म है. वेव्स सिर्फ एक्रोनिम (संक्षिप्त नाम) नहीं है, ये संस्कृति, रचनात्मकता, जुड़ाव की एक लहर है. इस मौके पर करीब 100 देशों के निवेशकों, इवोवेटर्स और पॉलिसी मेकर्स से मुलाकात होगी.'

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'वेव्स का उद्देश्य मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों को एक साथ लाना है. मैं मीडिया इंडस्ट्री से अनुरोध करता रहूंगा कि वे 'वेव्स समिट' का समर्थन करते रहें. भविष्य में वेव्स पुरस्कार भी लॉन्च किए जाएंगे, ये मीडिया के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान होंगे.'

भारत एक अरब से ज्यादा कहानियों वाला देश: PM मोदी

PM मोदी ने इस मौके पर कहा, हमारी विकसित भारत यात्रा तो अभी शुरू हुई है, हमारे पास दुनिया को देने के लिए बहुत कुछ है. भारत सिर्फ एक अरब से ज्यादा आबादी वाला देश नहीं है, बल्कि एक अरब से ज्यादा कहानियों वाला देश भी है.

प्रधानमंत्री ने कहा, क्रिएटिंग इन इंडिया एंड क्रिएटिंग फॉर द वर्ल्ड" के मिशन पर काम करने का ये सही समय है. भारत दुनिया की सभी अलग-अलग संस्कृतियों से जुड़े कंटेंट को 'क्रिएट' कर सकता है. ये 'ऑरेंज इकोनॉमी' का उदय काल है. कंटेंट, कनेक्टिविटी और कल्चर इस 'ऑरेंज इकोनॉमी' के तीन प्रमुख तत्व हैं.

NDTV ने भी लिया हिस्सा

आपको बता दें कि मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में 1 से 4 मई तक वेव्‍स समिट का भव्‍य आयोजन हो रहा है और देश का सबसे भरोसेमंद मीडिया ग्रुप NDTV इसमें बड़ी सहभागिता कर रहा है. पूरे आयोजन के दौरान NDTV ग्रुप के विभिन्न प्‍लेटफॉर्म की खास मौजूदगी रहेगी.

इस भव्य कार्यक्रम में NDTV का अपना एक खास पवेलियन है, जहां दर्शकों को इंटरैक्टिव और एक्सपीरियंस आधारित कई बेहतरीन झलकियां देखने को मिलेंगी. इसके अलावा NDTV की आर्काइव्स और प्रोडक्ट्स को भी खास तरीके से पेश किया जाएगा.

Also Read: WAVES Summit 2025: छोटे-बड़े परदे से लेकर OTT के स्टार्स तक, NDTV के मंच पर होगा एंटरटेनमेंट के फ्यूचर पर मंथन