July WPI Inflation: लगातार चौथे महीने घटी थोक महंगाई दर, जुलाई में 1.36% की गिरावट

ईंधन-बिजली की थोक महंगाई दर जून के 12.63% की गिरावट के मुकाबले घटकर -12.79% रही है.

Source: Reuters

July WPI: महंगाई के मोर्चे पर इस बार भी राहत की खबर है. थोक महंगाई दर में पिछले 4 महीने से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce & Industry) की रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई 2023 में थोक महंगाई दर जुलाई, 2022 की तुलना में (-) 1.36% है.

हालांकि मासिक आधार पर 'अंतर' की बात करें तो जून के -4.12% के मुकाबले आंकड़े ज्‍यादा दिख रहे हैं. यानी मासिक आधार पर इसमें 2.76% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

लगातार गिरावट क्‍यों?

अप्रैल में WPI इनफ्लेशन का आंकड़ा -0.92% रहा था, जबकि मई में -3.61 और जून में -4.12 रहा था. अब जुलाई में ये आंकड़ा -1.36% है. यानी चार महीने से लगातार आंकड़े माइनस में चले आ रहे हैं.

मंत्रालय के अनुसार, थोक महंगाई दर में लगातार दर्ज की जा रही गिरावट, मिनरल ऑयल, बेसिक मेटल्स, केमिकल्‍स और केमिकल प्रोडक्ट्स, टेक्सटाइल्स, फूड प्रोडक्‍ट्स, नॉन-फूड आर्टिकल्स की कीमतों में आई कमी की वजह से दर्ज की गई है.

जुलाई में थोक महंगाई दर (MoM)

  • प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर -2.87% से बढ़कर 7.57% (MoM)

  • ईंधन-बिजली की थोक महंगाई दर -12.63% से घटकर -12.79% (MoM)

  • मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई -2.71% से बढ़कर -2.51% (MoM)

  • जुलाई में थोक खाद्य महंगाई दर -1.24% से बढ़कर 7.75% रही (MoM)

  • जुलाई में थोक कोर महंगाई दर -2.0% से घटकर -2.2% (MoM)

जुलाई WPI प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर 7.57% बढ़ी है, जबकि पिछले महीने जून में इसमें (-) 2.87% की गिरावट रही थी. ईंधन-बिजली की थोक महंगाई दर जून के 12.63% की गिरावट के मुकाबले घटकर -12.79% रही है

जुलाई में थोक खाद्य महंगाई दर में 7.75% की बढ़ोतरी रही है, जबकि जून में इसमें 1.24% की गिरावट दर्ज की गई थी. मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई जुलाई में 2.51% गिरी थी, जबकि जून में 2.71% की गिरावट दर्ज की गई थी. जुलाई में WPI कोर महंगाई दर में 2.2% की गिरावट रही है, जून में इसमें 2.0% की गिरावट दर्ज की गई थी.

Also Read: June IIP: जून में घटा देश का औद्योगिक उत्पादन, मई के 5.3% से घटकर 3.7% रहा