दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर कहा है कि उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर पिछले हफ्ते किए अपने कुछ पोस्ट पर पछतावा हो रहा है. उन्होंने कहा कि ट्रंप पर उनके कुछ पोस्ट हद से ज्यादा आगे बढ़ गए. उन्होंने लिखा कि, 'मुझे राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर पिछले हफ्ते किए गए कुछ पोस्ट के लिए खेद है. वे हद से आगे चले गए.
क्यों हुआ था टकराव?
मस्क और ट्रंप का टकराव, ट्रंप प्रशासन के प्रस्तावित खर्च बिल की निंदा करने से शुरू हुआ था. ये बिल ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान उनके घरेलू एजेंडे के केंद्र बिंदू के रूप में देखा जाने वाला कानून है. मस्क ने इस बिल को बेकार करार दिया और इसका समर्थन करने वाले रिपब्लिकन सांसदों के खिलाफ राजनीतिक बदला लेने का आग्रह तक किया.
एलन मस्क ने दावा किया था कि ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइल्स में है. मस्क ने ये भी कहा था कि ट्रंप का नाम होने के कारण ही प्रशासन एपस्टीन फाइल्स को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है. इस ट्वीट को बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया. वहीं, डॉनल्ड ट्रंप ने सीधी धमकी दी थी कि वो मस्क को दी गई सब्सिडी और सरकारी कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर देंगे.
मस्क ने 2024 का चुनाव जीतने में ट्रंप की मदद करने का श्रेय भी लिया था और एक नई भूमिका में प्रशासन में शामिल हो गए थे.