कुवैत सिटी में आगजनी के चलते 40 भारतीयों की मौत; PM ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

दरअसल आग लगने के दौरान बिल्डिंग में करीब 160 लोग रह रहे थे, जिनमें से कई भारतीय थे. ये सभी भारतीय एक ही कंपनी के कर्मचारी थे.

Photo: X/@IndiansinKuwait

कुवैत सिटी के दक्षिण मंगफ डिस्ट्रिक्ट में आगजनी के चलते 40 भारतीयों की मौत हो गई है. एक बिल्डिंग में लगी इस आग में कुल 49 लोगों की जान गई है. घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च स्तरीय मीटिंग बुलाई है.

स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, जान गंवाने वालों में ज्यादातर केरल, तमिलनाडु और उत्तर भारतीय राज्यों से थे.

इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि घटना के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय भी जरूरी मदद पहुंचाने के लिए सक्रिय हो गया है.

किचन में लगी आग

दरअसल आग लगने के दौरान बिल्डिंग में करीब 160 लोग रह रहे थे, जिनमें से कई भारतीय थे. ये सभी भारतीय एक ही कंपनी के कर्मचारी थे.

PTI ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि आग सबसे पहले कुवैत के दक्षिणी अहमदी गवर्ननेट के मंगफ डिस्ट्रिक्ट में 6 मंजिला इमारत के एक किचन में लगी.

PM ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक जाहिर किया. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि 'कुवैत शहर में लगी आग दुखद है. जिन सभी लोगों ने अपने करीबियों को खोया है, मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हों.'

हेल्पलाइन नंबर जारी

भारतीय दूतावास ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. घटना से जुड़े भारतीय +965-65505246 पर संपर्क कर सकते हैं.

जयशंकर ने X पर एक पोस्ट में कहा, 'कुवैत सिटी में लगी आग से बहुत सदमे में हूं. करीब 40 लोगों की मौत की खबर है. हमारे राजदूत कैंप गए हैं. हम आगे और जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.'

उन्होंने आगे शोक संवेदनाएं जताते हुए घायल लोगों के जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की. उन्होंने कहा, 'हमारा दूतावास इस मामलें प्रभावित और इससे जुड़े सभी लोगों को पूरी मदद उपलब्ध करवाएगा.'

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने जताया दुख

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ट्वीट करते हुए कहा, 'कुवैत के मंगफ में फ्लैट कॉम्प्लेक्स में हुई आगजनी की घटना, जिसमें करीब 40 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए, इससे मैं बहुत दुखी हूं. रिपोर्ट्स से पता चला है कि पीड़ितों में कुछ केरल के लोग भी हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर को मैंने रेस्क्यू ऑपरेशंस में समन्वय बनाने और जरूरी इंतजाम करने के लिए खत लिखा है. जान गंवाने वालों के परिवार और उनके दोस्तों के दुख को मैं साझा करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना है.'

KUNA की रिपोर्ट के मुताबिक आग को नियंत्रित कर लिया गया है और पीड़ितों को अल अदान और जाहरान अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटनास्थल पर मेडिकल टीम और फायर फाइटर्स भी मौजूद हैं और राहत ऑपरेशन जारी है.

कुवैत टाइम्स के मुताबिक, इंटीरियर मिनिस्टर शेख फहाद अलग युसूफ अल-सबाह ने पुलिस को बिल्डिंग के मालिक, कंपनी के मालिक और बिल्डिंग की देखरेख करने वाले को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. ये लोग तब तक हिरासत में रहेंगे जब तक जांचकर्ताओं द्वारा जांच पूरी नहीं कर ली जाती.

बता दें कुवैत में 21% जनसंख्या भारतीय मूल के लोगों की है. कुवैत में करीब 10 लाख भारतीय रहते हैं. अगर पूरी वर्कफोर्स की बात की जाए, तो इसमें भारतीयों की हिस्सेदारी 30% की है.

Also Read: Modi 3.0 Cabinet: विदेश की दो मुलाकातों में इम्‍प्रेस हुए थे PM मोदी, अब दूसरी बार विदेश मंत्री बनाए गए जयशंकर

जरूर पढ़ें
1 Modi 3.0 Cabinet: विदेश की दो मुलाकातों में इम्‍प्रेस हुए थे PM मोदी, अब दूसरी बार विदेश मंत्री बनाए गए जयशंकर
2 NDTV Exclusive: देश में प्रो-इनकम्बेंसी मौजूद, बेरोजगारी बढ़ने की बात सही नहीं: जयशंकर
3 सिंगापुर एयरलाइंस के प्लेन की टर्बुलेंस के चलते बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग; 1 की मौत और 30 घायल, 228 लोग थे सवार