Israel-Iran War: लुफ्थांसा ने रद्द कीं दो उड़ानें, एयर इंडिया की हालात पर नजर

जर्मन एयरलाइन लुफ्थांसा ने बुधवार को पश्चिम एशिया में मौजूदा स्थिति की वजह से हैदराबाद से फ्रैंकफर्ट (LH753/01) और मुंबई से फ्रैंकफर्ट (LH757/01) की उड़ानों को रद्द कर दिया है.

Source: NDTV

पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव (West Asia Tensions) के बीच यूरोप से भारत की कुछ उड़ानों पर असर पड़ेगा. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि एयर इंडिया (Air India) करीबी से स्थिति की निगरानी कर रही है. जर्मन एयरलाइन लुफ्थांसा (Lufthansa) ने बुधवार को पश्चिम एशिया में मौजूदा स्थिति की वजह से हैदराबाद से फ्रैंकफर्ट (LH753/01) और मुंबई से फ्रैंकफर्ट (LH757/01) की उड़ानों को रद्द कर दिया है.

लुफ्थांसा ने किन-किन सेवाओं को किया रद्द?

इससे पहले एयरलाइन ने मंगलवार को फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद और मुंबई की सेवाओं को रद्द कर दिया था. लुफ्थांसा ग्रुप कम्युनिकेशंस- एशिया पैसेफिक के हेड जेफरी जेम्स ने कहा कि मुसाफिरों के रूट में बदलाव या उन्हें अन्य उड़ानों में शामिल किया गया है.

लुफ्थांसा यूरोप से भारत तक करीब 65 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करती है. मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने कहा कि एयर इंडिया और विस्तारा ने कुछ समय पहले इरानी एयरस्पेस को इस्तेमाल करना बंद कर दिया है.

एयर इंडिया ने क्या कहा?

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि वो किसी भी सुरक्षा जोखिम के लिए, चाहे वो मिडिल ईस्ट या उसके रूट नेटवर्क के किसी अन्य हिस्से में हो, रोजाना सभी उड़ानों का आकलन करती है.

अधिकारी ने कहा कि अगर जरूरत पड़े तो हमारे नॉन-स्टॉप ऑपरेशंस पर कम से कम असर के साथ जोखिम से क्षेत्रों से दूर रहा जाता है. स्थिति पर करीबी से निगरानी की जा रही है. एयर इंडिया ने इससे पहले ही अगले नोटिस तक तेल अवीव (इजरायल) की उड़ानों को निलंबित कर दिया है.

एयरलाइन 44 अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन तक उड़ानों का संचालन करती है, जिनमें यूरोपीय शहर शामिल हैं. जबकि विस्तारा पेरिस, फ्रैंकफर्ट और लंदन तक सीधी सेवाएं चलाती हैं. कुछ यूरोपीय एयरलाइंस ने भारत तक उड़ानों के अपने रूट्स में बदलाव किया है.

LOT पॉलिश एयरलाइन की Warsaw से दिल्ली की उड़ान बुधवार को इरानी एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं कर रही है. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 के डेटा के मुताबिक 30 सितंबर को फ्लाइट इरानी एयरस्पेस से ही उड़ी थी. इस बीच लुफ्थांसा ग्रुप के जेफरी जेम्स ने कहा था कि उनकी उड़ानें 31 अक्तूबर तक इजरायली एयरस्पेस से दूर रहेंगी.

Also Read: Israel-Iran War: बयान से नाराज इजरायल ने UN महासचिव गुटेरेस की एंट्री ही बैन कर दी, लगाया भेदभाव का आरोप