Microsoft में AI टीम लीड करेंगे OpenAI से बर्खास्त सैम ऑल्टमैन, सत्या नडेला ने दी जानकारी

ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन के माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन करने की जानकारी CEO सत्या नडेला ने ट्विटर पर शेयर की.

Source: Wikipedia

OpenAI के पूर्व CEO सैम ऑल्टमैन और पूर्व प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन अब माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन कर रहे हैं. यहां वे एक नई AI टीम को लीड करेंगे. हाल में OpenAI बोर्ड ने को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन को बर्खास्त किया था. ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन के माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन करने की जानकारी CEO सत्या नडेला ने 'X' पर शेयर की है.

उन्होंने कहा, 'हम ये बताते हुए बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं कि सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन अपने कर्मचारियों के साथ मॉइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन करेंगे, जहां वे एक नई एडवांस AI रिसर्च टीम को लीड करेंगे.'

सत्या नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट की OpenAI के साथ पार्टनरशिप की प्रतिबद्धता को भी दोहराया.

उन्होंने लिखा, 'हम OpenAI के साथ अपनी पार्टनरशिप को लेकर प्रतिबद्ध हैं और हमें अपने प्रोडक्ट रोडमैप और माइक्रोसॉफ्ट इग्नाइट में की गई घोषणाओं पर पूरा भरोसा है. हम कस्टमर्स और पार्टनर्स को सपोर्ट करना भी जारी रखेंगे.'

मीरा मुराती को भी बदला, अब एमिट शियर बने अंतरिम CEO

ChatGPT मेकर OpenAI के बोर्ड ने सैम ऑल्टमैन को हटाने के बाद मीरा मुराती को अंतरिम CEO बनाया था. लेकिन सोमवार को उन्हें हटाकर एमिट शियर (Emmett Shear) को CEO बना दिया गया है. शियर पहले ट्विटर के CEO रह चुके हैं.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 'ऑल्टमैन को पद से हटाने से पहले विस्तृत समीक्षा की गई. बोर्ड को OpenAI का नेतृत्व करने के लिए उनमें विश्वास नहीं रहा है.'

Also Read: OpenAI से सैम ऑल्टमैन की छुट्टी, कौन हैं अंतरिम CEO मीरा मुराती?