2021 में ही Covishield के साइड इफेक्ट की दी थी जानकारी: Serum Institute

सीरम का ये बयान तब आया है जब कोविड वैक्सीन बनाने वाली एस्ट्राजेनेका ने कोर्ट में उसकी बनाई कोविड वैक्सीन से होने वाले खतरे को स्वीकार किया है.

Source: NDTV Profit

कोविशील्ड और कोविड वैक्सीन पर बना विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

कोविशील्ड (Covishield) बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) ने बुधवार को अपना बचाव करते हुए कहा कि उसने कोविशील्ड से होने वाले साइड इफेक्ट को लेकर जानकारी दे दी थी.

एस्ट्राजेनेका (Astrazeneca) ने हाल ही में कोर्ट में खुद ये स्वीकार किया कि इस वैक्सीन से कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं. इसके बाद ही कंपनी ने अपनी कोविड वैक्सीन को वापस लेने का फैसला किया है.

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका ने मिलकर इस वैक्सीन का निर्माण किया था. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने इस एस्ट्राजेनेका के फॉर्मूले से भारत में कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन का निर्माण किया था.

सीरम इंस्टीट्यूट ने बताया कि 2021 और 2022 में भारी संख्या में वैक्सीनेशन के चलते कोविड वैक्सीन की डिमांड घट गई और कंपनी ने दिसंबर 2021 के बाद कोविशील्ड की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई पर रोक लगा दी है.

Also Read: कोविशील्ड अपडेट: साइड इफेक्ट के बाद एस्ट्राजेनेका ने वापस ली कोविड वैक्सीन

जरूर पढ़ें
1 कोविशील्ड अपडेट: साइड इफेक्ट के बाद एस्ट्राजेनेका ने वापस ली कोविड वैक्सीन
2 Covishield Vaccine Row: एस्‍ट्राजेनेका की वैक्‍सीन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, जांच की मांग
3 'कोविशील्ड वैक्सीन से हो सकते हैं साइड इफेक्ट', एस्ट्राजेनेका ने पहली बार कोर्ट में किया कुबूल