China-Typhoon: चीन में गैमी तूफान का कहर, अब तक 30 लोगों की मौत, 35 अब भी लापता

चीन के दक्षिणपूर्वी शहर में भारी बारिश के बाद तेज तूफान के कारण 30 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग अब भी लापता हैं.

Source : NDTV

चीन के दक्षिणपूर्वी शहर में भारी बारिश के बाद तेज तूफान के कारण 30 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग अब भी लापता हैं.

पहले बताया जा रहा था कि इस तूफान से हुनान प्रांत के एक शहर जिक्सिंग के चार लोगों की मौत हुई है, लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.

इसके अलावा, भारी बारिश के कारण रविवार को प्रांत के एक अन्य हिस्से में लैंडस्‍लाइड से 15 लोगों की मौत की खबर है.

ट्रॉपिकल तूफान गैमी की वजह से चीन और दक्षिण कोरिया को बांटने वाली यालू नदी के करीब तेज बारिश हुई. जिससे चीनी सीमा के डैनडोंग शहर और दक्षिण कोरिया के हिस्सों में बाढ़ आ गई.

राहत और बचाव कार्य जारी

समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, इसी हफ्ते की शुरुआत में चीन के सरकारी चैनल CCTV ने दिखाया थी कि जिक्सिंग के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

चीन की सरकारी मीडिया ने बताया कि गुरुवार दोपहर तक, शहर की 8 सबसे अधिक प्रभावित टाउनशिप में सड़कें, बिजली और कम्युनिकेशन काफी हद तक बहाल कर दिया गया था.

बाढ़ से बेहाल कई गांव

यालू नदी के करीब तेज बारिश के बाद सटे गांवों में बाढ़ आ गई. चीनी प्रीमियर ली कियांग ने जिक्सिंग में बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया और लापता लोगों को ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया.

जिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक ट्रॉपिकल तूफान गैमी की वजह से शहर में मूसलाधार बारिश हुई. हुनान प्रांत में ही अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही सोमवार को भूस्खलन से पीड़ित 3 लोगों का शव भी बरामद हुआ है.

Also Read: July Auto Sales 2024 Live: टाटा मोटर्स और अशोक लेलैंड की सेल गिरी, बजाज ऑटो की बढ़ी; बाकी कंपनियों का क्‍या रहा हाल?